रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में 90 साल के रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा पर शनिवार को उनके ही बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग चौथी शादी करने की तैयारी कर रहे थे, जिसका बेटा विरोध कर रहा था। हमले में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को रीवा के संजय गांधी
.
पुलिस के मुताबिक, राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त रामरतन वर्मा की उम्र लगभग 90 वर्ष है। इस उम्र में वे चौथी शादी करना चाहते थे। इस फैसले से परिवार, खासकर उनकी तीसरी पत्नी का बेटा नाराज था। उसका मानना था कि इतनी अधिक उम्र में शादी करना सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से उचित नहीं है। इसी बात को लेकर घर में लगातार तनाव बना हुआ था।
शादी से पहले संपत्ति बांटने की शर्त
विवाद की मुख्य वजह सिर्फ शादी नहीं, बल्कि संपत्ति भी थी। बेटे ने पिता के सामने शर्त रखी थी कि अगर वे शादी करना चाहते हैं, तो पहले संपत्ति का बंटवारा करें। इसी मांग को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई। गुस्से में आकर बेटे ने पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।
आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि घायल रिटायर्ड पटवारी की हालत अभी भी नाजुक है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में विवाद की वजह 90 साल की उम्र में चौथी शादी का फैसला ही सामने आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।