श्योपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ढोढर थाना क्षेत्र के मिलावली में बाड़े में हो रही गांजे की खेती को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बाड़े से गांजे की करीब 300 ग्राम पौध को जब्त किया है। जिसकी कीमत कुल 8 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मिलावली निवासी हरिशंकर उर्फ डिप्पो पुत्र रामस्वरूप शर्मा अपने घर के सामने बने बाड़े में गांजे की खेती कर रहा था। बाड़े में हो रही खेती की शिकायत ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस को कर दी। सूचना मिलने पर ढोढर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाड़े में लगी गांजे की पौध को उखाड़कर जब्त कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 300 ग्राम पौध की कीमत करीब 8 हजार रुपए है।