नर्मदा जल बना जानलेवा! भागीरथपुरा में दूषित पानी से मचा हाहाकार, 700 बीमार, 10 की मौत

नर्मदा जल बना जानलेवा! भागीरथपुरा में दूषित पानी से मचा हाहाकार, 700 बीमार, 10 की मौत


Last Updated:

Indore Bhagirathpura News: बेटी सुधा पाल ने बताया कि 25 दिसंबर को उनके पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उन्हें पहले लगा कि यह सामान्य पेट की खराबी है. लेकिन जब स्थिति और बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे लगातार उल्टियां कर रहे थे और बार-बार टॉयलेट जा रहे थे. इस सबके चलते वे बेहद कमजोर हो गए थे. 1 दिन आराम महसूस करने के बाद 30 तारीख को उनकी मृत्यु हो गई.

 Bhagirathpura News: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से हुई मौतों ने प्रशासन के स्वच्छता संबंधी दावों की पोल खोल दी है. कई लोग निगम की लापरवाही का शिकार हुए है. मोहल्ले के नंदलाल पाल की मौत के बाद उनके परिवार पर संकट के बादल छा गए है.

बेटी सुधा पाल ने बताया कि 25 दिसंबर को उनके पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उन्हें पहले लगा कि यह सामान्य पेट की खराबी है. लेकिन जब स्थिति और बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे लगातार उल्टियां कर रहे थे और बार-बार टॉयलेट जा रहे थे. इस सबके चलते वे बेहद कमजोर हो गए थे. 1 दिन आराम महसूस करने के बाद 30 तारीख को उनकी मृत्यु हो गई.

नंदलाल रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी थे और उनकी पेंशन से ही पूरे घर का खर्च चलता था. बेटा सिद्धार्थ पाल टैक्सी चलाता है. जिससे पर्याप्त आमदनी नहीं होती. प्रशासन ने अस्पताल का बिल माफ कर दिया है और 2 लाख रुपए का चेक भी दिया है. हालांकि, लोगों का कहना है कि ₹2 लाख का मुआवजा मौत का मजाक है.

नंदलाल के मकान में किराए से रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि वे भी नर्मदा की पाइपलाइन का ही पानी इस्तेमाल करते है जो मात्र 20 मिनट के लिए आता है. इसमें से 10 मिनट का पानी बहाना पड़ता है ताकि ड्रेनेज का पानी न आ जाए. यह पानी मटमेला और बदबूदार होता है. बचे हुए 10 मिनट के पानी को पीने से पहले बार-बार चेक करना पड़ता है.

मेडिकल चार्ज में पुष्टि हो चुकी है कि पानी पूरी तरह से प्रदूषित था और उसमें जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए है. भागीरथपुरा में अब तक इस वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 6 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है जबकि 700 से अधिक लोगों का इलाज कर उन्हें बचाया गया है. लोग दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती हुए थे.

homemadhya-pradesh

नर्मदा जल बना जानलेवा! भागीरथपुरा में दूषित पानी से मचा हाहाकार, 700 बीमार



Source link