बुरहानपुर में अब हर मंगलवार को पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए ‘जल सुनवाई’ आयोजित की जाएगी। यह पहल कलेक्ट्रेट में होने वाली जन सुनवाई की तर्ज पर शुरू की गई है।
.
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में कुल आठ स्थानों पर जल सुनवाई का आयोजन होगा। इनमें छत्रपति शिवाजी मंगल कार्यालय लालबाग, परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम इंदिरा कॉलोनी, रैन बसेरा, जयस्तंभ पानी की टंकी, दुर्गा मैदान, तिलक हॉल, मरीचिका उद्यान और नगर निगम कार्यालय शामिल हैं। यह सुनवाई हर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।
यह महत्वपूर्ण कदम हाल ही में इंदौर में हुई एक घटना से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर उठाया गया है। इसका उद्देश्य जल संबंधी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी ढंग से समाधान करना है।
इसी बीच, शहर के कई वार्डों में पाइपलाइन दुरुस्तीकरण का कार्य जारी है। नगर निगम का जल विभाग शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक सुधार कार्य कर रहा है। विभाग हाई अलर्ट मोड पर है और नागरिकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 9630028148 भी जारी किया गया है।