इंदौर में ठगों ने धोखे से खुलवाए मां-बेटे के खाते: डिजिटल अरेस्ट के रुपए का लेन-देन किया, दो आरोपियों पर FIR – Indore News

इंदौर में ठगों ने धोखे से खुलवाए मां-बेटे के खाते:  डिजिटल अरेस्ट के रुपए का लेन-देन किया, दो आरोपियों पर FIR – Indore News



इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की है। क्राइम ब्रांच आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। आरोपियों ने मां-बेटे के नाम पर लोन दिलाने के बहाने बैंक अकाउंट खुलवाए, लेकिन लोन नहीं कराया।

.

इसी दौरान आरोपियों ने उन अकाउंटों में एडवाइजरी और डिजिटल अरेस्ट से जुड़े ठगी के रुपए का लेन-देन कराया।जब बलसाड पुलिस ने फर्जी तरीके से अकाउंटों में आए रुपए को लेकर जांच की, तब मां-बेटे को इस धोखाधड़ी की जानकारी लगी।

5 माह पहले हुई थी कैफे में मुलाकात क्राइम ब्रांच ने सिरपुर बांक निवासी शादाब खान की शिकायत पर विष्णु परमार और उसके साथी सिद्धार्थ के खिलाफ दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, करीब 5 माह पहले एक कैफे में शादाब की मुलाकात विष्णु से हुई थी। विष्णु ने अकाउंट खुलवाने की बात कही, जिसके लिए शादाब ने पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए। इसके बाद विष्णु ने कहा कि जब भी लोन स्वीकृत होगा, वह जानकारी दे देगा।

इंडियन और यूको बैंक में खुलवाया खाता शादाब की मां अनीसा बी के दस्तावेज लेकर इंडियन बैंक में एक अकाउंट और यूको बैंक में दूसरा अकाउंट खुलवाया गया। लोन को लेकर जब भी बातचीत होती, आरोपी टालमटोल करता रहा।सितंबर 2025 में बलसाड पुलिस से जानकारी मिली कि इन अकाउंटों में ठगी के रुपए जमा कराए गए हैं।

पहले भी कर चुके इस तरह की वारदात क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि विष्णु और उसका साथी लक्ष्य पहले भी एरोड्रम क्षेत्र में इसी तरह अकाउंटों का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी कर चुके हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच पूरे रैकेट की जांच में जुटी हुई है।



Source link