बालाघाट सांसद ने हाईवे और रेलवे ओवरब्रिज को बताया खराब: बैठक में कहा- एमपीआरडीसी ठेकेदारों पर कार्रवाई करे, कलेक्टर ने टंकियों की सफाई करने कहा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट सांसद ने हाईवे और रेलवे ओवरब्रिज को बताया खराब:  बैठक में कहा- एमपीआरडीसी ठेकेदारों पर कार्रवाई करे, कलेक्टर ने टंकियों की सफाई करने कहा – Balaghat (Madhya Pradesh) News



मंगलवार, 13 जनवरी की शाम सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता और मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक हुई। इस दौरान सांसद ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

.

सांसद भारती पारधी ने एमपीआरडीसी (MPRDC) की सड़कों की मरम्मत में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घटिया पैचवर्क करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बालाघाट-गोंदिया नेशनल हाईवे और सरेखा मार्ग पर बने रेल ओवरब्रिज की गुणवत्ता को भी असंतोषजनक बताते हुए उनमें सुधार लाने पर जोर दिया।

निर्माण कार्यों के लिए नए मापदंड

बैठक में नगर के प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। 1 करोड़ की लागत से स्वीकृत स्विमिंग पूल को लेकर सांसद ने कहा कि इसमें केवल टैंक नहीं, बल्कि सभी आधुनिक उपकरण और सुविधाएं होनी चाहिए। इसी तरह, बन रही नई लाइब्रेरी और म्यूनिसिपल स्कूल भवन को भविष्य की जरूरतों और बढ़ती छात्र संख्या को ध्यान में रखकर तैयार करने के निर्देश दिए गए।

वन्यजीव संरक्षण और सिंचाई पर जोर

जिले के जंगलों में बाघों की मृत्यु पर चिंता जताते हुए सांसद ने वन विभाग को प्रभावी सुरक्षा और संरक्षण के कदम उठाने को कहा। वहीं, जल संसाधन विभाग को सभी नहरों की सफाई करने और लाइनिंग के बजट के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए, ताकि सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

नगर की सुरक्षा और व्यवस्था

शहरवासियों की सुविधा के लिए सांसद ने मुख्य मार्गों पर रात के समय रोशनी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, आम जनता की सुरक्षा के लिए आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को समिति के सामने रखा, जिस पर सांसद ने त्वरित निराकरण के आदेश दिए।

कलेक्टर ने टंकियों की सफाई, लीकेज सुधारने के दिए आदेश

बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) को पेयजल सप्लाई तय करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की घटना के बाद जारी किए गए हैं।

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में जल प्रदाय करने वाली टंकियों की नियमित सफाई करने और उन पर सफाई की तारीख व समय अनिवार्य रूप से लिखने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पाइपलाइन में लीकेज पाए जाने पर उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए।



Source link