आत्महत्या कर रहा हूं, वीडियो बनाकर युवक लापता: दतिया में 5 दिन बाद पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला, नदी किनारे खड़े होकर दी थी धमकी – datia News

आत्महत्या कर रहा हूं, वीडियो बनाकर युवक लापता:  दतिया में 5 दिन बाद पुलिस ने सकुशल ढूंढ निकाला, नदी किनारे खड़े होकर दी थी धमकी – datia News



दतिया में डिपार थाना अंतर्गत सिंध नदी के किनारे आत्महत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद लापता हुआ युवक आखिरकार जिंदा मिल गया।पुलिस ने पांच दिन की लगातार तलाश के बाद गुमशुदा युवक को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

.

नदी किनारे खड़े होकर दी थी धमकी ग्राम रूहेरा निवासी 26 वर्षीय पवन चौहान 8 जनवरी को उस समय लापता हो गया था, जब उसने सिंध नदी किनारे खड़े होकर आत्महत्या करने का एक वीडियो खुद बनाकर वायरल किया। वीडियो सामने आते ही परिवार और पुलिस में हड़कंप मच गया। युवक की मां नीलम चौहान ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सूचना के बाद पुलिस ने होमगार्ड की टीम के साथ मिलकर सिंध नदी में लगातार तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन नदी में युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश तेज की।

मंगलवार को पुलिस ने युवक को खोजा लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार मंगलवार 13 जनवरी को पुलिस ने पवन चौहान को सकुशल दस्तयाब कर लिया। युवक पूरी तरह सुरक्षित पाया गया, जिसके बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। युवक के जिंदा मिलने से परिवार ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर ने बताया कि, युवक के लापता होने के कारणों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।



Source link