इंदौर में 1 फरवरी को फिटनेस और अनुशासन की दौड़: यूनियन बैंक मैराथन में होगी 4 कैटेगरी; 3, 5, 10 और 21 KM में कर सकेंगे पार्टिसिपेट – Indore News

इंदौर में 1 फरवरी को फिटनेस और अनुशासन की दौड़:  यूनियन बैंक मैराथन में होगी 4 कैटेगरी; 3, 5, 10 और 21 KM में कर सकेंगे पार्टिसिपेट – Indore News


इंदौर में 1 फरवरी को मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

मध्य भारत की बहुप्रतीक्षित फिटनेस पहल ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन’ 1 फरवरी को चार कैटेगरी में होगी। यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का उत्सव बन चुकी है।

.

एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष दौड़ कैटेगरी वाइज राजबाड़ा, यशवंत क्लब और नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी।

चार कैटेगरी में होगी दौड़, रजिस्ट्रेशन हैं जारी मैराथन के सचिव सुमित रावत ने बताया कि यह आयोजन चार श्रेणियों 3, 5, 10 और 21 किमी में होगी। 3 किमी दौड़ यशवंत क्लब से, 5 किमी दौड़ राजबाड़ा से, जबकि 10 किमी और 21 किमी दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होंगी। प्रतिभागी अपना पंजीयन www.indoremarathon.in पर करा सकते हैं।

जीवनशैली का संदेश मनीष पेसर्स एकेडमी के संस्थापक कोच मनीष गौड़ ने कहा कि इंदौर मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक जीवनशैली का संदेश है। यह युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का मंच है। हमें गर्व है कि हमारा शहर स्वास्थ्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

फिटनेस बोझ नहीं फिटनेस को समर्पित जलेबी गैंग के ज्योतिर व्यास ने कहा कि यह मैराथन लोगों को एहसास कराती है कि फिटनेस कोई बोझ नहीं, बल्कि आनंद का उत्सव है। जलेबी गैंग का उद्देश्य यही रहा है कि लोग हंसते-खेलते, साथ मिलकर सेहत की ओर कदम बढ़ाएं। यह आयोजन उस भावना को और मजबूत करेगा।

रनिंग कार्निवाल है यह इंदौर सुपरचार्जर्स ग्रुप के सचिव सुभाष मसीह ने कहा कि यह मैराथन उत्साहपूर्ण रनिंग कार्निवल के रूप में उभर रही है, जहां फिटनेस, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का संगम है। हम इस पहल से जुड़े रहकर स्वास्थ्य जागरूकता प्रोत्साहित करने व फिट इंडिया की भावना आगे बढ़ा रहे हैं।

सीमाओं को पार करने का अवसर देती है मैराथन फिट इंदौर के संस्थापक एनआईएस कोच हर्ष जोशी ने कहा कि मैराथन न केवल शरीर को मजबूत बनाती है, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता भी विकसित करती है।

इंदौर मैराथन हर प्रतिभागी को अपनी सीमाओं को पहचानने और उन्हें पार करने का अवसर देती है। यह शहर को फिटनेस की राजधानी बनाने की दिशा में पहल है।

यह खबर भी पढ़ें…

1 फरवरी को ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन

तेजी से बदलती जीवनशैली, बढ़ता मोटापा और युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों के बीच इंदौर एक बार फिर सेहत का संदेश लेकर दौड़ने जा रहा है। 1 फरवरी को ‘यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इंदौर मैराथन’ का 12वां संस्करण मध्य भारत की सबसे बड़ी फिटनेस मुहिम के रूप में सामने आएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link