शहडोल में महिला से मारपीट, VIDEO: मामूली विवाद में पड़ोसी ने स्टील पाइप से हमला किया, केस दर्ज – Shahdol News

शहडोल में महिला से मारपीट, VIDEO:  मामूली विवाद में पड़ोसी ने स्टील पाइप से हमला किया, केस दर्ज – Shahdol News




शहडोल के मतनी टोला चादनी चौक में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को हुई इस घटना का एक वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया, जिसमें एक महिला के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, वार्ड क्रमांक 30, मतनी टोला चादनी चौक निवासी 44 वर्षीय आशियाना बेगम ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी पड़ोसी वर्षा पांडे ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता आशियाना बेगम ने बताया कि कुछ दिन पहले वर्षा पांडे के कुत्ते ने उसे काट लिया था, जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर वर्षा पांडे रंजिश रखने लगी और गुरुवार को विवाद के बाद अपने बच्चों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। पाइप से किया हमला आशियाना बेगम के अनुसार, वर्षा पांडे ने स्टील के पाइप से उस पर हमला किया। इस हमले में उसके बाएं हाथ की कलाई के ऊपर, बाएं पैर के घुटने में, बाएं हाथ की दो उंगलियों व पंजे और दाहिने हाथ की कोहनी में चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उसके बेटे की हत्या करा देगी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो को साक्ष्य के रूप में जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link