T20 WC से पहले मेजबान टीम के लिए राहत भरी खबर, तहलका मचाने को तैयार मैच विनर

T20 WC से पहले मेजबान टीम के लिए राहत भरी खबर, तहलका मचाने को तैयार मैच विनर


Last Updated:

Wanindu Hasaranga News: श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा मेडिकल चेक अप के लिए सिंगापुर जाने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली T20I सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. श्रीलंका क्रिकेट के लिए यह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहत भरी खबर है.

हसरंगा की वापसी पर बड़ा अपडेट

नई दिल्ली. अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है. श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने की पूरी उम्मीद है. हाल ही में हसरंगा मेडिकल चेक-अप के लिए सिंगापुर गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी उपलब्धता पर कोई खतरा नहीं है. हसरंगा श्रीलंका के लिए एक बेहद अहम गेंदबाज हैं, खासकर घरेलू पिचों पर, जहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. उनकी फिटनेस और फॉर्म आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की सफलता के लिए बहुत जरूरी होगी.

वानिंदु हसरंगा के साथ क्या हुआ?
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के लिए तैयारी का अहम मौका मानी जा रही है. इस सीरीज में हसरंगा का खेलना यह दिखाएगा कि वह पूरी तरह मैच फिट हैं. एक अधिकारी ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि हसरंगा का सिंगापुर जाना सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा था और इसका क्रिकेट या उनकी फिटनेस से कोई सीधा संबंध नहीं है. इसलिए वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

हसरंगा की वापसी पर बड़ा अपडेट

टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद हसरंगा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस मैच में 4 विकेट लेकर श्रीलंका को 14 रन से जीत दिलाई और सीरीज बराबर कराई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया. खबर में यह भी बताया गया कि हसरंगा को पहले हैमस्ट्रिंग की बार-बार चोट लग चुकी है, जिसकी वजह से वह 2025 सीजन के बड़े हिस्से में नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अधिकारी ने साफ किया कि सिंगापुर जाना सिर्फ एहतियात के तौर पर था और यह किसी नई चोट की वजह से नहीं था.

हसरंगा श्रीलंका की गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं. उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी. श्रीलंका इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा. पहले कोलंबो में 3 वनडे मैच, इसके बाद कैंडी में 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. अधिकारी के मुताबिक, हसरंगा शनिवार तक श्रीलंका लौटने की उम्मीद है ताकि वह पूरी तैयारी कर सकें. इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की आखिरी सीरीज होगी.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

T20 WC से पहले मेजबान टीम के लिए राहत भरी खबर, तहलका मचाने को तैयार मैच विनर



Source link