पेट्रोल के बाद अब EV अवतार में आएगी टाटा सिएरा, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500KM की रेंज

पेट्रोल के बाद अब EV अवतार में आएगी टाटा सिएरा, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500KM की रेंज


नई दिल्ली. जब टाटा सिएरा ईवी साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी, तब इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी और रेंज इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी बैटरी आर्किटेक्चर टाटा हैरियर ईवी के साथ शेयर करेगी और इसका बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रियल-वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज देगा. इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ बाय-डायरेक्शनल चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.

3 नई ईवी लाएगा टाटा
ब्रांड पहले ही 2026 के लिए तीन ईवी लॉन्च की पुष्टि कर चुका है, जिसमें पंच ईवी फेसलिफ्ट और अविन्या प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला प्रोडक्शन मॉडल शामिल है. कर्व ईवी से ऊपर पोजिशन की गई सिएरा ईवी उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो एक प्रीमियम मिडसाइज फाइव-सीटर की तलाश में हैं. इसका डिजाइन ओरिजिनल सिएरा और इसके लेटेस्ट आईसीई वर्जन से प्रेरित होगा.

धांसू इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो, टाटा सिएरा ईवी को अब तक की सबसे एडवांस डिजिटल कार बनाने की तैयारी में है. डैशबोर्ड में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पैसेंजर साइड के लिए अलग डिस्प्ले शामिल होगा. बेस वेरिएंट से ही इसमें कई फीचर्स दिए जाएंगे.

स्मार्ट फीचर्स से लोडेड
इसके टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. पैनोरमिक ग्लास रूफ और अपग्रेडेड इंटीरियर मटेरियल्स भी दिए जा सकते हैं. सिएरा ईवी का डिजाइन पहले जैसा बॉक्सी और ऊंचा रहेगा, लेकिन इसमें कई ईवी स्पेसिफिक स्टाइलिंग अपडेट्स देखने को मिलेंगे.

ये फीचर्स भी मौजूद
इनमें क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट फेशिया, फुल-विथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट बार, स्प्लिट हेडलैम्प्स, नए बंपर जिनमें डार्क इंसर्ट्स और ज्यादा रग्ड लोअर सेक्शन शामिल हैं. इसके अलावा स्क्वेयर व्हील आर्च, मस्कुलर शोल्डर लाइन, स्मार्ट डोर हैंडल्स, नए अलॉय व्हील डिजाइन, रियर में कनेक्टेड एलईडी लाइट स्ट्रिप जैसी खूबियां भी होंगी. भारतीय सड़कों पर कई बार कैमुफ्लाज टेस्ट व्हीकल्स देखे जा चुके हैं, जिससे साफ है कि टाटा ने डेवलपमेंट के अगले स्टेज में कदम रख दिया है और कुछ हफ्ते पहले इसका टीजर भी जारी किया गया था.



Source link