मऊगंज पुलिस ने रेप के एक मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाम बदलकर एक होटल में शेफ का काम कर रहा था। उसे मऊगंज लाकर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 9 महीने से फरार था आरोपी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारतीय के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को पकड़ा। थाना मऊगंज में 23 अप्रैल 2025 को फरियादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी सुभाष विश्वकर्मा (25), निवासी घुरेहटा, फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। नाम बदलकर होटल में शेफ बनकर काम कर रहा था आरोपी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नागपुर में छिपा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नागपुर में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए नाम बदलकर एक होटल में शेफ के रूप में काम कर रहा था। इस मामले में पहले भी एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Source link