रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 10 लाख रुपए का चेक परिजनों को दिया है। यह राशि सरकार की ओर से किसी निधि से नहीं बल्कि आपसी सहयोग से जुटाई गई है ताकि दुष्कर्म पीड़िता बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके। उन्होंने हाल ही में दुष्कर्म की घटना पर दुख जताया था। घटना पर संज्ञान लेते हुए और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने की दृष्टि से सहयोग की इच्छा जताई थी। यह राशि बच्ची के अकाउंट में डिपॉजिट की जाएगी और बेटी के 18 साल के होने पर उसे लगभग 18 लाख रुपए की राशि मिलेगी। इसी रकम से बेटी की शिक्षा एवं अन्य खर्च भी समय-समय पर बेटी को प्राप्त होते रहेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि विकट परिस्थितियों में समाज साथ तो रहता है लेकिन कुछ समय पश्चात परिवार अकेला पड़ जाता है। परिवार और बेटी को कोई समस्या न हो, बेटी की शिक्षा एवं अन्य खर्चों का भार परिवार पर न आए, इन सभी विषयों को संज्ञान में लेते हुए और अपनी संवेदनाओं को प्रकट करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बेटी और परिवार की मदद की है। आरोपी काे भोपाल से किया गिरफ्तार
नवंबर 2025 में घटी इस घटना में 6 साल की मासूम से रेप का आरोपी सलमान को भोपाल से गिरफ्तार किया था। 27 नवंबर की आधी रात को जब रायसेन जिले की गौहरगंज थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी भोपाल से 30 किमी दूर कीरत नगर के पास पुलिस की गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। सलमान ने मौके का फायदा उठाकर एसआई की पिस्टल छीन ली। इसके बाद जब उसे रायसेन ले जाया जा रहा था, तब एक शॉर्ट एनकाउंटर में वह घायल हो गया था।
Source link