खेत में दो शावकों के साथ दिखा तेंदुआ – Khargone News

खेत में दो शावकों के साथ दिखा तेंदुआ – Khargone News



खरगोन। जिले के मेनगांव क्षेत्र के छालपा गांव में जंगली जानवर दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गत दिनों खेत में शाम को दो शावकों के साथ तेंदुआ घूमता नजर आया। घटना के बाद से खेत में स्थित अमरूद के बगीचे में शाम करीब 4 बजे मजदूरों ने जैसे जानवर को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के पहुंचने तक जानवर खेत से निकल चुका था। ग्रामीण कैलाश पाटीदार की पत्नी मंजू पाटीदार ने बताया कि उन्होंने जानवर को देखा था। उनके अनुसार वह टाइगर था और उसके साथ दो छोटे बच्चे भी थे। वहीं कुछ ग्रामीण इसे तेंदुआ बता रहे हैं, जबकि कुछ शेर होने की बात कह रहे हैं। वन विभाग के बीट प्रभारी अजय निरगुडे ने बताया कि सूचना के बाद खेत का निरीक्षण करने पर पैरों के निशान मिले हैं।



Source link