श्योपुर में नगर पालिका ने पुरानी पुलिस लाइन के सामने से 26 गुमटियां हटा दीं। यह कार्रवाई रविवार को हाईकोर्ट की ओर से दुकानदारों की याचिका खारिज किए जाने के बाद की गई। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से एसडीओपी बंगले से जय स्तंभ तक नाला निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पिछले पांच महीनों से चल रहा था विवाद नगर पालिका और इन दुकानदारों के बीच पिछले लगभग पांच महीनों से विवाद चल रहा था। हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। रविवार दोपहर को नगर पालिका सीएमओ राधेरमण यादव की मौजूदगी में नगर पालिका अमला और पुलिस बल जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचा। दुकानदारों को 15 मिनट के भीतर गुमटियां खाली करने की चेतावनी दी गई। 26 गुमटियों में संचालित दुकानों को पूरी तरह हटाया गया जब दुकानदारों की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, तो बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया गया। शुरुआत में लगभग 10 गुमटियों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद कुछ दुकानदारों ने स्वयं अपनी गुमटियां हटाने का प्रयास किया। यह कार्रवाई करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें कुल 26 गुमटियों में संचालित दुकानों को पूरी तरह हटा दिया गया। कार्रवाई के बाद नगर पालिका ने मौके से सारा मलबा जब्त कर लिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, और कुछ दुकानदारों ने हल्का विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन प्रशासन के सख्त रुख के कारण उनका विरोध सफल नहीं हो सका। एनएच नाले का काम होगा शुरू करीब पांच महीने से नगर पालिका और दुकानदारों के बीच नाले को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में विचाराधीन था। करीब दस दिन पहले आए फैसले में हाईकोर्ट ने दुकानदारों की अपील खारिज करते हुए नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद नगर पालिका ने एक सप्ताह पूर्व ही दुकानदारों को जगह खाली करने की सूचना दे दी थी। रविवार को अतिक्रमण हटने के साथ ही अब राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले का कार्य शीघ्र शुरू किया।
Source link