4 चौके-4 छक्के और अर्धशतक, हर्षित ने जड़ी पहली फिफ्टी, गंभीर का रिएक्शन वायरल

4 चौके-4 छक्के और अर्धशतक, हर्षित ने जड़ी पहली फिफ्टी, गंभीर का रिएक्शन वायरल


Last Updated:

harshit rana maiden odi fifty: हर्षित राणा ने इंदौर में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी अर्धशतक ठोका. भले ही न्यूजीलैंड ने मुकाबले जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन हर्षित राणा की 52 रन की पारी ने एक समय कीवी गेंदबाजों की सांसें फुला दी थीं. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर चौके-छक्के बरसाते हुए कीवी गेंदबाजों बखिया उधेड़ी.

हर्षित राणा ने ठोकी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी.

नई दिल्ली. भारत ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के साथ सीरीज गंवा दी, लेकिन इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडयम में हर्षित राणा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का सुपर शो दिखाया. नंबर आठ पर आकर हर्षित ने चौके-छक्कों उड़ाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक ठोका. हर्षित उस समय क्रीज पर आए थे, जब टीम इंडिया को एक छोर संभाले हुए विराट कोहली के साथ एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी. हर्षित ने न सिर्फ उनका साथ दिया, बल्कि चौके-छक्कों से तूफानी फिफ्टी जड़कर कीवी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. हर्षित ने फिफ्टी ठोकी तो डग आउट में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

4 चौके-4 छक्के और अर्धशतक, हर्षित ने जड़ी पहली फिफ्टी, गंभीर का रिएक्शन वायरल



Source link