Last Updated:
IND vs NZ 1st T20I: भारत की नजर वनडे सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करके अगले महीने घरेलू धरती पर होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता अंजाम देने पर होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाली पांच मैच की टी-20 श्रृंखला से फॉर्म में वापसी करने के लिए बेताब होंगे.
नागपुर: सात फरवरी से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड और भारत 21 जनवरी से आमने-सामने होंगे. पांच मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच जामथा के न्यू वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज हारकर आ रही टीम इंडिया बदला लेनी चाहेगी. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव की असल परीक्षा होनी है. मौजूदा फॉर्म और एक्सपर्ट्स की राय कहती है कि मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है.
क्यों मजबूत है न्यूजीलैंड का पलड़ा?
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और उसने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसमें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना और वनडे श्रृंखला जीतना भी शामिल है. भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीतने से निश्चित तौर पर उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा. न्यूजीलैंड ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 13 में जीत हासिल की है.
कीवीयों के पास कई तुरुप के इक्के
आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, कप्तान मिचेल सैंटनर, तेज गेंदबाज जैकब डफी, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की मौजूदगी में न्यूजीलैंड मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम साबित हो सकती है. इसका यह भी मतलब है कि मौजूदा चैंपियन भारत को विश्व कप की तैयारी के लिए बेहतरीन समय मिलेगा.
सूर्यकुमार यादव पर पूरा दबाव
भारतीय टीम पर हालांकि विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने और घरेलू धरती पर खेलने का दबाव होगा और सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले इन बातों पर जरूर गौर कर रहे होंगे. सूर्यकुमार की खराब फॉर्म से टीम को कमजोर कर रही है, उन्होंने पिछले 19 मैच में एक भी अर्धशतक लगाए बिना केवल 218 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 123 से ज्यादा रहा है.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें