स्कूल बसों में सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, दस्तावेजों की हुई जांच: मऊगंज में एसडीओपी बोलीं-नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई – Mauganj News

स्कूल बसों में सीसीटीवी, फायर सेफ्टी, दस्तावेजों की हुई जांच:  मऊगंज में एसडीओपी बोलीं-नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई – Mauganj News




मऊगंज जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मंगलवार से जिले की सभी स्कूल बसों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की जा रही है। यह दो दिवसीय विशेष अभियान मंगलवार और बुधवार को चलाया जा रहा है। मऊगंज एसडीओपी सची पाठक ने यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह के साथ मौके पर मौजूद रहकर बसों की गहन जांच करवाई। अभियान में बसों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा, फिटनेस प्रमाणपत्र, सीसीटीवी कैमरे, फायर सेफ्टी उपकरण और आपातकालीन दरवाजों सहित अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई। एसडीओपी सची पाठक ने बसों में सवार छात्राओं से सीधे बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों को आपातकालीन स्थिति में सतर्क रहने और उचित कदम उठाने के लिए जागरूक भी किया। जांच में जिन बसों में कमियां पाई गईं, उनके चालकों और स्टाफ को एक सप्ताह के भीतर सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीओपी सची पाठक ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link