Last Updated:
Bangladesh T20 World Cup: बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भेजने से मना कर दिया, जिससे स्कॉटलैंड के लिए टूर्नामेंट में उसकी जगह लेने का रास्ता साफ हो गया क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसकी मैच के स्थल बदलने की मांग को खारिज कर दिया था.
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश में हुई बैठक में बड़ा फैसला ले लिया गया है. बांग्लादेश सरकार ने साफ कर दिया कि वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा. बैठक में ये भी तय हुआ कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर आईसीसी से अपने फैसले पर दोबारा सोचने की अपील करेगा. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने मैच शिफ्ट करने की दरख्वास्त साफ तौर पर नकार दी थी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ‘हम आईसीसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे. हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे. हम संघर्ष करते रहेंगे. आईसीसी बोर्ड की बैठक में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए. मुस्तफिजुर का मामला कोई अलग-थलग मुद्दा नहीं है. उस मामले में (भारत) एकमात्र निर्णयकर्ता था.’ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा:
आईसीसी ने भारत से बाहर मैच आयोजित करने के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. हमें विश्व क्रिकेट की स्थिति के बारे में अनिश्चितता है, इसकी लोकप्रियता घट रही है, उन्होंने 2 करोड़ लोगों को कैद कर रखा है. क्रिकेट ओलंपिक में जा रहा है, लेकिन अगर हमारे जैसा देश वहां नहीं जा रहा है, तो यह आईसीसी की विफलता है:
स्कॉटलैंड के खेलने का रास्ता साफ होता दिख रहा
विश्व संस्था ने बुधवार को बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया था कि या तो वह भारत जाने के लिए सहमत हो या फिर उनकी जगह किसी और टीम को ले लिया जाएगा. आईसीसी ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. बांग्लादेश को बृहस्पतिवार तक फैसला लेने का समय दिया गया था. हालांकि एक कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि आईसीसी का रुख उन्हें स्वीकार्य नहीं है.
तीन मैच कोलकाता और एक मुकाबला मुंबई में होगा
बांग्लादेश को भारत में चार मैच (तीन कोलकाता में और एक मुंबई में) खेलने हैं. देश ने सुरक्षा चिंताओं को तब उठाया जब तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों पर ‘चारों ओर हो रहे घटनाक्रमों’ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर कर दिया गया था.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें