डबरा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धान के उपज के दाम समर्थन मूल्य से कम भाव पर बिकने पर भावांतर लेने के लिए किसानों द्वारा अब आंदोलन की तैयारी की जा रही। बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने बैठक कर आंदोलन के लिए सर्वसमाज कोर कमेटी का गठन किया। बैठक का आयोजन मसूदपुर नोन ग्राम में किया गया, जिसमें क्षेत्र के जरावनी, बरउआ, नुन्हारी, किसोली, रऊआ, सिमिरिया, मसूदपुर, जरावनी आदि गांवों के किसान मौजूद रहे। किसान सुरेंद्र रावत ने बताया कि बैठक में समर्थन मूल्य से कम भाव पर धान बिकने पर भावांतर लेने के लिए सर्वसमाज के किसानों की कोर कमेटी का गठन किया। साथ ही धान खरीदी रेट के प्रमाणीकरण लेने का निर्णय लिया गया। इस दौरान हेमंत रावत, अवधेश रावत, ऊधम सिंह रावत, जीतेंद्र रावत, रामनिवास रावत, बंटी रावत, धर्मेंद्र रावत, राजकुमार, मंगल सिंह, मानसिंह, हमीर सिंह, पंजाब, जंडेल, महीप, मर्दन, लाल सिंह बघेल, माखन सिंह, संजय रावत, लोकेंद्र रावत, चंद्रभान सिंह, जगन्नाथ सिंह, खेमराज, गब्बर सिंह सहित अन्य कई किसान मौजूद थे।