बांग्लादेश यूं नहीं कर रहा भारत में न खेलने की जिद, पाकिस्तान भर रहा कान!

बांग्लादेश यूं नहीं कर रहा भारत में न खेलने की जिद, पाकिस्तान भर रहा कान!


Last Updated:

Bangladesh Cricket Board T20 World Cup Row: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह बांग्लादेश को 2026 टी20 वर्ल्ड कप से हटने के लिए उकसा रहा है. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के इस फैसले को ‘बेहकूफी भरा’ बताया. मदन लाल ने यह भी कहा कि इस फैसले से भारत को कोई नुकसान नहीं होने वाला, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट को ही इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ेगा.

बांग्लादेश को उकसा रहा पाकिस्तान.

नई दिल्ली. शेख हसीना के सत्ता परिवर्तन के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खराब हो गए हैं. सिर्फ राजनीति ही नहीं, इसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है. अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है, जिसमें बांग्लादेश को भारत में अपने मुकाबले खेलने हैं, लेकिन यूनुस राज में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है. बीसीबी ने भारत में सुरक्षा कारणों का झूठा हवाला देते हुए बांग्लादेश के मुकाबले श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की, जिससे ICC से पूरी तरह खारिज कर दिया. बांग्लादेश पूरी तरह से पाकिस्तान के बहकावे में है. ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ही उसके कान भर रहा है. कारण कि इस पूरे मसले पर पाकिस्तान का स्टैंड भी बांग्लादेश वाला ही है. बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप से खुद को अलग रखने का फैसला किया है. वह पाक के बहकावे में आकर ही ऐसा कर रहा है. कुछ लोग तो इसके पीछे ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को ही विलेन मान रहे हैं. चलिए समझते हैं.

बांग्लादेश के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा PAK
आइए आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते हैं. 2025 में जब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त देकर एशिया कप जीता तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने की बजाय उसे लेकर मैदान से भाग खड़े हुए. इतना ही नहीं, भारत के बार-बार कहने और इसमें ICC के हस्तक्षेप के बाद भी नकवी ने भारत को अब तक एशिया कप की ट्रॉफी नहीं सौंपी है. जाहिर है, नकवी को भारत से इसका बदला लेना है. पाकिस्तान तो भारत से कुछ कह सकता नहीं, इसलिए वो अब बांग्लादेश के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है. पाकिस्तान की भारत को लेकर मंशा भी किसी से छिपी नहीं है. इसलिए यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान ही बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में अपने मुकाबले न खेलने और टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने के लिए उकसा रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भी यह माना है.

बांग्लादेश को उकसा रहा पाकिस्तान.

भारत का घाटा नहीं, बांग्लादेश की ही होगी दुर्दशा
मदन लाल ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वो सिर्फ भारत को नीचा दिखाने के लिए बांग्लादेश को उकसा रहा है. मदन लाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है बांग्लादेश का यह एक बेवकूफी भरा फैसला है. मैं यह इसलिए कह सकता हूं, क्योंकि भारत को इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला. नुकसान सिर्फ बांग्लादेश का होगा. इतने बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने से बांग्लादेश को कमर्शियल तौर पर भारी घाटा होगा.’ उन्होंने आगे कहा, 1983 वर्ल्ड कप विनर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में न खेलने के लिए पाकिस्तान ही बांग्लादेश को भड़का रहा है. वे सिर्फ भारत को नीचे दिखाना चाहते हैं.’

भारत में सुरक्षा का को मसला नहीं
तय शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप C के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में खेलना था. मदन लाल का मानना है कि मुंबई भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है, इसलिए बांग्लादेश का सुरक्षा का दावा सही नहीं लगता. उन्होंने कहा, ‘वे मुंबई में खेल रहे हैं, जो भारत की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. इससे भारतीय बोर्ड को कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि यह सब राजनीति है. पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर अपनी भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि वे भारत को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को एक बैठक की और कहा कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा. BCB ने कहा कि उनके मैच श्रीलंका या किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग को न मानना ICC की तरफ से ‘नाइंसाफी’ है. वहीं, ICC यह पहले ही साफ कर चुका है कि टूर्नामेंट के लिए अब कम समय बचा है, जो इतने बड़े बदलाव के लिए प्रयाप्त नहीं है. ICC ने यह भी साफ किया कि भारत में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं हैं. ICC BCB की चिंताओं से सहमत नहीं है. बावजूद इसके बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत न आने की जिद पर अड़ा है. हालांकि, बांग्लादेश की यही जिद उसे ही भारी पड़ने वाली है. बांग्लादेश न सिर्फ वर्ल्ड कप से हाथ धो बैठेगा, बल्कि उसपर करोड़ों का फटका भी लगेगा.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

बांग्लादेश यूं नहीं कर रहा भारत में न खेलने की जिद, पाकिस्तान भर रहा कान!



Source link