Jabalpur Hit and Run Case: जबलपुर में हुए हिट एंड रन केस ने कई परिवारों को मिनट भर में उजार दिया है. किसी की कुछ कहानी है तो किसी कुछ लेकिन सबकी कहानी में एक बात सेम है और वो है अपनों को खोने का दर्द. घर परिवार चलाने, बच्चों को पढ़ाने बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ने के लिए ये महिलाएं रोज काम पर निकलती थीं. लेकिन किसी पता था फिर कभी ये लौटकर नहीं आएंगी, आइए जानते हैं जबलपुर हिट एंड रन में अपने करीबी लोगों को खो देने वालों की कहानी.
Source link
पैसे जोड़ते जोड़ते मां तुम कहां चली गई, अभी तो मेरी शादी करानी थी…जबलपुर के घरों में पसरा मातम!