​​​​​​​आलीराजपुर के ग्राम बंद में नई विद्युत डीपी का उद्घाटन: ग्रामीणों ने विधायक को बताई समस्याएं; सेना पटेल बाेलीं- भाजपा सरकार में हर जरूरी सामान महंगा – alirajpur News

​​​​​​​आलीराजपुर के ग्राम बंद में नई विद्युत डीपी का उद्घाटन:  ग्रामीणों ने विधायक को बताई समस्याएं; सेना पटेल बाेलीं- भाजपा सरकार में हर जरूरी सामान महंगा – alirajpur News




जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सेना महेश पटेल ने शनिवार को ग्राम बंद के आकड़िया फलिया में नई विद्युत डीपी का लोकार्पण किया। करीब 6.88 लाख रुपए की लागत से स्थापित इस डीपी के चालू होने से ग्रामीणों को लो वोल्टेज और बार-बार होने वाली बिजली कटौती से बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, जहां बिजली के साथ-साथ शिक्षा और महंगाई जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठे। बिजली की समस्या से मिलेगी मुक्ति ग्रामीण लंबे समय से गांव में बिजली की समस्या का सामना कर रहे थे। विधायक सेना पटेल ने बताया कि 6 लाख 88 हजार रुपए की लागत से यह नई डीपी लगाई गई है। इससे न केवल घरों में रोशनी रहेगी, बल्कि किसानों को खेतों की सिंचाई करने में भी आसानी होगी। ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए इस पहल की सराहना की। एक ही शिक्षक के भरोसे पूरा स्कूल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर गहरी चिंता जताई। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि आकड़िया फलिया के स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है। वर्तमान में केवल एक शिक्षक ही सभी बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जबकि अन्य शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (चुनाव कार्य) में लगा दी गई है। ग्रामीण मगन ने शिकायत की कि अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के लिए एक साल पहले आवेदन दिया गया था, जो अब तक पेंडिंग है। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे शिक्षा विभाग से बात कर जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर करवाएंगी। विधायक बोलीं- भाजपा के शासन में हर जरूरी सामान महंगा एक महिला ग्रामीण ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि चांदी की कीमतें बहुत अधिक बढ़ गई हैं। आदिवासी अंचल में भगोरिया पर्व पर चांदी पहनने और शादियों में इसे देने की पुरानी परंपरा है, लेकिन आसमान छूते दामों ने इसे आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है। इस पर विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में चांदी से लेकर हर जरूरी सामान महंगा हो रहा है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग परेशान है। समस्याओं के समाधान का भरोसा विधायक सेना महेश पटेल ने ग्रामीणों की सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान करना और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



Source link