खंडवा. आजकल हर कोई चाहता है कि चेहरा साफ, चमकदार और फ्रेश नजर आए, खासकर जब कहीं शादी, पार्टी या कोई खास कार्यक्रम हो, तो महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी चेहरे के ग्लो को लेकर परेशान रहते हैं. कई लोग इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट और पार्लर का सहारा लेते हैं लेकिन फिर भी मनचाहा निखार नहीं मिल पाता. अगर आप भी बिना ज्यादा खर्च किए घर बैठे इंस्टेंट ग्लो पाना चाहते हैं, तो आपके किचन में मौजूद चीजें ही आपके बहुत काम आ सकती हैं. दरअसल घर की प्राकृतिक चीजों से बने फेस पैक त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते और इनका असर भी जल्दी दिखाई देता है. लोकल 18 से बातचीत में मध्य प्रदेश के खंडवा के ब्यूटी पार्लर संचालक नीलेश सेन बताते हैं कि अगर चेहरे पर सही तरीके से 20 से 25 मिनट तक घरेलू फेस पैक लगाए जाएं, तो बेजान त्वचा में भी नई जान आ जाती है और चेहरा चांदी की तरह चमकने लगता है. आइए जानते हैं ऐसे ही चार घरेलू फेस पैक, जो तुरंत असर दिखाते हैं.
1. बेसन फेस पैक
नीलेश सेन बताते हैं कि बेसन फेस पैक स्किन के पोर्स को टाइट करता है और टैनिंग कम करने में मदद करता है. यह पैक चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
कैसे बनाएं पैक?
एक चम्मच बेसन लें, आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. उसमें एक से डेढ़ चम्मच दही डालकर पेस्ट बना लें. इस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखें और फिर सादे पानी से धो लें. चेहरा साफ और चमकदार नजर आने लगता है.
2. पपीते का फेस पैक
पपीता एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है. यह त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है.
कैसे बनाएं पैक?
पके हुए पपीते को अच्छे से पीस लें. उसमें एक चम्मच शहद और थोड़ा सा दूध की मलाई मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें. कुछ ही देर में त्वचा मुलायम और फ्रेश दिखने लगती है.
3. केसर फेस पैक
केसर को त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह चेहरे की रंगत निखारने और टैनिंग कम करने में मदद करता है.
कैसे बनाएं पैक?
रात में आधा कप दूध लें और उसमें 3 से 4 केसर के धागे डाल दें.
सुबह इस दूध में थोड़ा गाढ़ा दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें. इससे डेड स्किन हटती है और चेहरा नैचुरली चमकने लगता है.
4. कॉफी फेस पैक
जिस तरह कॉफी पीने से नींद उड़ जाती है, उसी तरह यह फेस पैक चेहरे पर तुरंत निखार लाता है.
कैसे बनाएं पैक?
एक चम्मच कॉफी पाउडर लें. उसमें दो चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर हल्के हाथ से धो लें. चेहरा तुरंत फ्रेश और ब्राइट नजर आता है.
एक्सपर्ट की सलाह
नीलेश सेन बताते हैं कि ये सभी फेस पैक उन्होंने खुद भी इस्तेमाल किए हैं. ये पूरी तरह नैचुरल हैं और ज्यादातर स्किन टाइप पर सूट करते हैं. अगर आप कहीं बाहर जाने वाले हैं, तो घर से निकलने के 25 मिनट पहले इनमें से कोई भी फेस पैक लगाएं, फर्क साफ नजर आएगा. उनका कहना है कि बाजार के महंगे प्रोडक्ट से कुछ देर के लिए ग्लो तो आता है लेकिन वह हर किसी की स्किन को सूट नहीं करता. वहीं घरेलू नुस्खे सस्ते भी होते हैं और सुरक्षित भी. अगर आप हफ्ते में दो बार इन फेस पैक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो चेहरे पर नैचुरल चमक लंबे समय तक बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.