दतिया में सड़क हादसों को कम करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को एक विशेष पहल की गई। सड़क सुरक्षा माह के तहत, शहर के प्रमुख मार्गों पर समाजसेवियों और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस अभियान के तहत, बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को रोका गया। उन्हें मौके पर ही हेलमेट दिए गए और हेलमेट पहनने की आवश्यकता तथा दुर्घटनाओं में इसकी सुरक्षात्मक भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया गया। कई वाहन चालक पहली बार हेलमेट पहनकर आगे बढ़े। इसके साथ ही, यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। इस पूरे अभियान का नेतृत्व एसडीओपी आकांक्षा जैन ने किया। कार्यक्रम की सफलता पर उपस्थित समाजसेवियों ने उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।
Source link