जो रूट का बड़ा कारनामा, बना डाला एक और महारिकॉर्ड, बड़े-बड़े सूरमा भी पीछे

जो रूट का बड़ा कारनामा, बना डाला एक और महारिकॉर्ड, बड़े-बड़े सूरमा भी पीछे


Last Updated:

Joe Root Records: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और महारिकॉर्ड नाम कर लिया है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रूट ने 75 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गए. इसी के साथ रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

जो रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड.

नई दिल्ली. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली, क्योंकि पहला मुकाबला श्रीलंका ने जीता था. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने इंग्लैंड को 220 रन का लक्ष्य दिया था. पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने 47वें ओवर में 223 रन मैच जीत लिया. जो रूट ने 75 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को लेते ही रूट ने एक महारिकॉर्ड नाम कर लिया.

दरअसल, रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रुट ने 27वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. रूट से पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के नाम था, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट खेलते हुए 26 बार इस अवॉर्ड को नाम किया. पीटरसन अब दूसरे नंबर पर आ चुके है. इस लिस्ट में तीसरा नाम जोस बटलर का है. बटलर ने 24 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नाम किया.

जो रूट ने बनाया एक और रिकॉर्ड.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
जो रूट – 27
केविन पीटरसन – 26
जोस बटलर – 24
जॉनी बेयरस्टो – 22
इयोन मॉर्गन – 21
बेन स्टोक्स – 21

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 664 मैचों में कुल 76 बार यह अवॉर्ड जीता. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 559 इंटरनेशनल मैचों में 71 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. कोहली सचिन तेंदुलकर का यह कीर्तिमान ध्वस्त करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं.

सीरीज जीतने उतरेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम 27 जनवरी को श्रीलंका से वनडे सीरीज जीतने उतरेगी. पहले मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. हालांकि, इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज बराबर कर ली. इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो आखिरी और निर्णायक वनडे में एक बार फिर जिम्मेदारी जो रूट के कंधों पर होगी.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

जो रूट का बड़ा कारनामा, बना डाला एक और महारिकॉर्ड, बड़े-बड़े सूरमा भी पीछे



Source link