झाबुआ के देवझिरी में 1100 दीपकों से मंदिर रोशन: जलधारा को चुनरी अर्पित कर भक्तों ने मनाई नर्मदा जयंती – Jhabua News

झाबुआ के देवझिरी में 1100 दीपकों से मंदिर रोशन:  जलधारा को चुनरी अर्पित कर भक्तों ने मनाई नर्मदा जयंती – Jhabua News


झाबुआ जिले के प्रसिद्ध प्राचीन तीर्थ स्थल देवझिरी में मां नर्मदा जयंती का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को 1100 दीपकों की रोशनी से विशेष रूप से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र दिव्य आभा से जगमगा उठा।

.

शाम होते ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति से भक्तिमय हो उठा। भक्तों ने मां नर्मदा के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट करते हुए प्रतीक जलधारा पर विधि-विधान से चुनरी अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की।

मां नर्मदा की महाआरती

दीपों के प्रज्वलन के बाद मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित जनसमूह ने पूरी तन्मयता के साथ भाग लिया। आरती के दौरान भक्ति गीतों और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

भंडारे में लिया प्रसाद

आध्यात्मिक कार्यक्रम के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस भव्य धार्मिक आयोजन में देवझिरी के सरपंच भुरजी अमलियार, जितेश प्रजापति, चेतन सोलंकी, संजय डाबी, भावेश पंचकुण्डे और मनन सतोगिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु और धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।



Source link