विदिशा में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार: 25 ग्राम ब्राउन शुगर और बाइक जब्त, 3.30 लाख का माल बरामद – Vidisha News

विदिशा में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार:  25 ग्राम ब्राउन शुगर और बाइक जब्त, 3.30 लाख का माल बरामद – Vidisha News




विदिशा में कोतवाली पुलिस ने रविवार को 25 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए और बाइक की कीमत 80 हजार रुपए बताई जा रही है, जिससे कुल जब्त माल की कीमत 3.30 लाख रुपए हो गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांची रोड स्थित बेस नदी पुल के पास कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी आनंद राज ने एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा। टीम ने त्वरित दबिश देकर तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी सामने आ सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामप्रसाद तंवर (25), निवासी ग्राम मोई कला, थाना बालथा, जिला झालावाड़; राजू सोनी (40), निवासी भगत सिंह कॉलोनी, विदिशा; और हरिओम तंवर (19), निवासी ग्राम मोई कला, थाना बालथा, जिला झालावाड़ के रूप में हुई है।



Source link