Last Updated:
गणतंत्र दिवस 2026 के दौरान मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है और इस दौरान आर्कषक लाइटिंग ने सभी ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जबलपुर शहर की कई शानदार तस्वीरें सामने आई हैं.
पूरा देश गणतंत्र दिवस 2026 को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. इस दौरान मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर भी तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ नजर आ रहा है. जहां रात का नजारा विहंगम दिखाई दे रहा है. जबलपुर क्लेक्टर कार्यालय में रंग-बिरंगी लाइटिंग दिखाई दी हैं.

जहां गणतंत्र दिवस पर शासकीय इमारतों खासकर रेलवे, विद्युत मुख्यालय, हाईकोर्ट, कलेक्ट्रेट, सहित मुख्य चौराहों और राष्ट्रीय स्मारकों पर तिरंगे की आकर्षक साज सज्जा की गई हैं, जो आपके मन को मोह लेंगी.

जबलपुर की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर भी तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ नजर आ रहा है. जिसका अद्भुत नजारा दूर से ही देखते बन रहा है. घंटाघर पर सफेद लाइटिंग लगाई गई हैं. तिरंगे झंडे में सफेद रंग शांति, पवित्रता, त्याग भावना एवं सादगी का प्रतीक है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

जबलपुर के मुख्य स्टेशन सहित मदन महल रेलवे स्टेशन में भी आकर्षक लाइटिंग की गई है. जिसे देखकर यात्री भी देश प्रेम में डूब चुके हैं. कई यात्री लाइटिंग के साथ अपनी सेल्फी भी लेते हुए नजर आए.

शासकीय इमारत और ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ ही तिराहों और चौराहों को भी तिरंगे के रंग की लाइटिंग से सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री, जहां सेना के वाहन बनाए जाते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर फैक्ट्री भी आकर्षक लाइटिंग से जगमगा उठी है और वहां का नजारा देखते ही बना रहा है.

इसके अलावा भी जबलपुर शहर के बिल्डिंग सहित तिराहों और चौराहों में तिरंगा झंडा शान से फहरा रहा है और लोग उसे देखकर गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.