MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें: इंजीनियर का सिर फोड़ा, बाइक पर 7 युवाओं का स्टंट; मिड डे मील में नेताओं की भीड़ पर भड़के मंत्री – Madhya Pradesh News

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:  इंजीनियर का सिर फोड़ा, बाइक पर 7 युवाओं का स्टंट; मिड डे मील में नेताओं की भीड़ पर भड़के मंत्री – Madhya Pradesh News


MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास

1. उज्जैन–शिवपुरी को एयरपोर्ट की सौगात, 3 आयुर्वेदिक कॉलेजों की घोषणा

77वें गणतंत्र दिवस पर भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और उज्जैन में मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराया। शिप्रा तट पर पहली बार सीएम ने ध्वजारोहण कर इतिहास रचा। उन्होंने उज्जैन व शिवपुरी में एयरपोर्ट, उज्जैन में तीन आयुर्वेदिक कॉलेज और इंदौर-उज्जैन-भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी के विकास की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर

2. पचमढ़ी में पर्यटक से मारपीट, सर्विस की शिकायत पर इंजीनियर का सिर फोड़ा नर्मदापुरम के पचमढ़ी में इंदौर से घूमने आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर टूर एडवेंचर कंपनी के संचालक ने हमला कर दिया। खराब खाने और सर्विस की शिकायत को लेकर हुए विवाद में इंजीनियर के सिर पर वजनी वस्तु से वार किया गया, जिससे खून बहने लगा। घायल को निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया। पढ़ें पूरी खबर

3.मिड-डे मील में नेताओं की भीड़ देख भड़के मंत्री राकेश सिंह

छिंदवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने मध्याह्न भोजन की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। भोजन कक्ष में बच्चों की जगह नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर उन्होंने आपत्ति की। बच्चों से पहले मंत्री को भोजन परोसने की तैयारी पर भी फटकार लगाई। पढ़ें पूरी खबर

4. भोपाल एयरपोर्ट से डेढ़ करोड़ की ज्वैलरी गायब, CCTV–स्कैनिंग में नहीं मिला सुराग राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेढ़ करोड़ रुपए की ज्वैलरी गायब होने का मामला सामने आया है। अमेरिका से भोपाल पहुंची महिला यात्री ने हीरे की चेन, अंगूठी समेत कीमती जेवर चेक-इन बैग से गायब होने की शिकायत की। महिला ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो को मेल किया है। एयरपोर्ट प्रशासन का दावा है कि CCTV फुटेज और बैगेज स्कैनिंग में ज्वैलरी से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला। पढ़ें पूरी खबर

5. रीवा में घना कोहरा, 50 मीटर बाद दिखना बंद; मप्र में कड़ाके की ठंड, 2 दिन बारिश के आसार

मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे का असर तेज है। रीवा में घना कोहरा छाया रहा, जहां 50 मीटर बाद कुछ नजर नहीं आया। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा और कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा, न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 27–28 जनवरी को मावठा और बारिश की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर

6. भोपाल में स्टंटबाजी: एक बाइक पर 7 युवक, पुलिस ने जब्त की बाइक भोपाल के वीआईपी रोड पर एक ही बाइक पर सात युवक-किशोरों द्वारा स्टंट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तलैया पुलिस ने कार्रवाई कर बाइक जब्त की और सभी युवकों को पकड़ा। पुलिस ने उनसे उठक-बैठक लगवाई। जांच में चालक आदिल निकला, जबकि उसके साथ तीन युवक और चार नाबालिग सवार थे। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

7. 8 डिग्री की ठंड में झाड़ियों में मिला नवजात, नाल तक नहीं कटी थी रायसेन जिले के सलैया गांव में 8 डिग्री तापमान के बीच झाड़ियों में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। सुबह खेत की ओर से रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण ने सूचना दी। चौकीदार और पुलिस की मदद से बच्चे को सिलवानी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार नवजात की हालत स्थिर है और उसकी नाल तक नहीं कटी थी, जिससे हालिया जन्म की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर

पॉजिटिव खबर 8. गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हैंड, भोपाल में दो दिन का मेगा कैंप

गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार बिना हाथ वाले दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोस्थेटिक हैंड उपलब्ध करा रही है। भोपाल के हथाईखेड़ा सिविल अस्पताल में आयोजित चौथे मेगा कैंप में अब तक 142 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इनाली फाउंडेशन के सहयोग से आधुनिक तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक हैंड मुफ्त लगाए जा रहे हैं, जिससे लाभार्थी खाना, लिखना, डिजाइनिंग और रोजमर्रा के कार्य कर सकेंगे। कैंप 26 और 27 जनवरी को चलेगा। पढ़ें पूरी खबर

खबर जरा हटके 9. लव मैरिज पर पंचायत का फरमान, रतलाम में परिवारों के बहिष्कार का ऐलान रतलाम के पंचेवा गांव में लव मैरिज से नाराज पंचायत ने ऐसे परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया है। पंचायत ने कहा कि भागकर शादी करने वालों के घर न दूध जाएगा, न सामान, न पंडित-नाई आएंगे और न ही काम दिया जाएगा। फैसले का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जावरा एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने गांव पहुंचकर समझाइश की और कार्रवाई की चेतावनी दी। पढ़ें पूरी खबर

कल का बिग इवेंट 10. 5 डे वीक की मांग पर बैंककर्मी कल हड़ताल पर, भोपाल में बनी रणनीति पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंककर्मी मंगलवार को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। सरकार से बातचीत विफल होने के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का फैसला लिया। सोमवार को भोपाल में रणनीति बनाई गई। हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, ग्रामीण और सहकारी बैंकों के करीब 8 लाख कर्मचारी शामिल होंगे। प्रदेश की 7 हजार शाखाएं बंद रहेंगी और 40 हजार कर्मचारी काम नहीं करेंगे।



Source link