- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Datiya
- To Increase Immunity, Gave 2 Thousand Tablets Of Vitamin C, New Members Of Rotary Club Gave Medical College Masks To Distribute Free To Social Worker
दतिया14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व श्री पीतांबरा पीठ पर बगैर मास्क के आ रहे श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने के लिए रोटरी क्लब के नए सदस्यों से जिला अस्पताल को 2 हजार विटामिन सी की गोलियां तो समाजसेवी अखिलेश दांतरे को 1 हजार मास्क नि:शुल्क उपलब्ध कराए। समाजसेवी दांतरे की दुकान पीठ के सामने है, वह आवश्यकतानुसार मंदिर पर बगैर मास्क आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराएंगे।रोटरी क्लब में डॉ. विजय चौधरी, मकल मतानी, अभिषेक दुबे, नीतेश यादव नए सदस्य के रूप में शामिल हुए है। नवीन सदस्य क्लब में शामिल होते ही समाजसेवा में जुट गए। क्लब के अध्यक्ष डॉ.हेमंत जैन के समाने उन्होंने समाज
के लिए कुछ करने का विचार रखा। चूंकि वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है। ऐसे में डॉ. जैन ने सदस्यों को कोरोना में बचाव के सबसे कारगर उपाय मास्क व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काम की सलाह दी। डॉ. जैन की सलाह पर नए सदस्यों ने जिला अस्पताल में विटामिन सी की गोलियां दान देने व मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां पर नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
डीन और सिविल सर्जन को सौंपी विटामिन की गोलिया
क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ. जैन के नेतृत्व में बुधवार को जिला अस्पताल पहुंच कर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर व सिविल सर्जन डॉ. एसएन शाक्य को विटामिन सी की 2 हजार गोलियां सौंपी। यह गोलियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है। गोलियों का वितरण अस्पताल में भर्ती मरीजों को किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. शाक्य ने अन्य समाजसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों से मरीजों के हित में कार्य करने के लिए आग्रह किया।
श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मिलेंगे मास्क
क्लब के सदस्यों ने पीठ के सामने दुकान संचालित करने वाले समाजसेवी अखिलेश दांतरे के सुपुर्द 1 हजार मास्क किए। समाजसेवी को जिम्मेदारी दी गई कि वह पीठ पर बगैर मास्क के दर्शन करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराएंगे। ताकि अगर कोई पीठ पर बगैर मास्क के दर्शन करते आते है तो उसे परेशानी न हो। दर्शन प्रतिबंधित है। सुरक्षा कर्मचारी बिना मास्क के दर्शनार्थियों को अंदर प्रवेश करने से रोकते है।