- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Congress Workers Protest In The City After Rahul Priyanka’s Arrest In UP; Said Yogi Government Has Exceeded The Limits Of Inhumanity
जबलपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मालवीय चौक पर बाल्मीकि समाज सहित अन्य संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च दी श्रद्धांजलि।
- दिवंगत युवती को कैण्डल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
धर्म के नाम पर यूपी में सरकार बनाने वाले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हाथरस की घिनौनी वारदात के बाद अमानवीयता की सारी हदें लाँघ दी हैं। एक दलित युवती के साथ गैंगरेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए हिन्दू धर्म की सारी परम्पराओं को ताक पर रखकर आधी रात को पीड़िता का जंगल में अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित परिवार के साथ पूरे गाँव को कैद कर लिया। ये आरोप गुरुवार की शाम सिविक सेंटर में शहर के कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए लगाए।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार के इशारे पर पीड़ित परिवार और उनके गाँव वालों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पहुँचे तो उन्हें बलपूर्वक रोककर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे साफ जाहिर होता है कि योगी और मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हो गई है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि देने के लिए कैण्डल मार्च निकाला। इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, आजम खान, शिव कुमार चौबे, झल्लेलाल जैन, टीकाराम कोष्टा, राजा पांडे, मनोज सेन, मनोज नामदेव व अन्य मौजूद रहे।
सड़क पर दिखा जनाक्रोश, कहीं पुतले जले, तो कहीं विरोध में लगे नारे
युकां ने फूँका योगी आदित्यनाथ का पुतला –हाथरस में दलित युवती की हत्या के विरोध में युवक कांग्रेस के प्रवीध चौधरी, संदीप राज, भानू चौहान, जितिन राज, रिजवान अली, सौरभ यादव व अन्य ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया।
काँचघर चौक पर पीएम मोदी का पुतला दहन- युवक कांग्रेस के अचलनाथ चौधरी, सागर शुक्ला, आयुष चौधरी, सुमित अहिरवार, अंशुल नायक व अन्य ने काँचघर चौक पर हाथरस की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।
एनएसयूआई ने जलाए मोदी-योगी के पोस्टर- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई के अमित सोनकर, रघु तिवारी, अनिद्रयास मसीह, राहुल रजक, रत्नेश राय व अन्य ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया।
हिन्दू सेवा परिषद ने पीड़िता को दी श्रद्धांजलि- हाथरस में गैंगरेप के बाद मृत हुई 19 वर्षीय युवती को हिन्दू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी, निखिल कनौजिया, बबलू पटवा, नितिन सोनपाली, सौरभ जैन व अन्य ने मालवीय चौक पर कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
रविदास समाज ने दी मौन श्रद्धांजलि- रविदास समाज के बालकिशन चौधरी, राकेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी व अन्य ने दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि दी।
बाल्मीकि समाज ने निकाला कैण्डल मार्च- बाल्मीकि समाज के रूपकिशोर चौहान, राजेन्द्र गुहेरा, राजेन्द्र पथरोल, अनिल डगोर, धरमदास बघेल, बलराम सपेरा व अन्य ने हाथरस की घटना को लेकर कैण्डल मार्च निकालकर दिवंगत युवती को श्रद्धांजलि दी।
मनाया काला दिवस
हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में ऑलइंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की जबलपुर शाखा द्वारा काला दिवस मनाया गया। संगठन की डॉ. भावना दीक्षित ने माँग की कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए देशभर में शराब, ड्रग्स, पोर्नोग्राफी पर रोक लगाई जाए।
आरोपियों को दी जाए फाँसी
भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ ने गुरुवार को कैंडल जलाकर हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद जान गँवाने वाली युवती को श्रद्धांजलि दी। संगठन के जगदीश चोहटेल, सुरेश तामिया, आशीष पसेरिया आदि ने केन्द्र सरकार से माँग की है कि आरोपियों को फाँसी की सजा दी जाए।