Madhya Pradesh : गहने खरीदने से पहले रुख़ से हटाना होगा नक़ाब…. MP-Mask to be removed from the face at Banks-JewelIery Shops-Malls | bhopal – News in Hindi

Madhya Pradesh : गहने खरीदने से पहले रुख़ से हटाना होगा नक़ाब…. MP-Mask to be removed from the face at Banks-JewelIery Shops-Malls | bhopal – News in Hindi


MP-बैंक-ज्वेलरी शॉप-मॉल में चेहरे से मास्क हटाना होगा

ज्वैलरी शॉप, शो रूम, बैंक, फाइनेंस और गोल्ड लोन कंपनी में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति वहां लगे सीसीटीवी (cctv) कैमरे के सामने खड़ा होकर अपना मास्क (mask) हटाएगा. ताकि उसका चेहरा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो सके. अपना काम निपटाने के बाद फिर से सीसीटीवी कैमरे के सामने मास्क लगाएगा.

भोपाल.कोरोना संक्रमण (corona virus) से बचने के लिए मास्क लगाना भले ही कम्पलसरी हो लेकिन मध्य प्रदेश में सर्राफा, ज्वेलरी शॉप, बैंक और फायनेंस कंपनियों में ये मास्क(mask) हटाना होगा. अगर आप गहने खरीदने गए हैं तो खरीददारी से पहले मास्क हटाकर सीसीटीवी (cctv) के सामने अपना चेहरा दिखाना होगा. चोरी और लूट (loot) की वारदात से बचने के लिए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने ये आदेश जारी किया है.यह आदेश मॉल (MALL) और दूसरी दुकानों (SHOPS) पर भी लागू होगा.

पुलिस मुख्यालय  ने यह आदेश दिए हैं कि लॉकडाउन खुलने पर सुनार की दुकानें, शोरूम एवं नकदी लेन-देन करने वाली लोन कंपनियों के दफ्तर में इंट्री करते समय व्यक्ति को अपने चेहरे से मास्क हटाना पड़ेगा. ज्वेलर्स की दुकानें और शोरूम हमेशा से अपराधियों के निशाने पर होते हैं. इस परिस्थिति का बदमाश फायदा उठाकर और् चेहरों पर मास्क पहनकर चोरी या लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं. मास्क पहनने के कारण वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी पूरी फोटो कवर नहीं हो पाएगी और उनकी धरपकड़ करना मुश्किल हो जाएगी.इसलिए सभी जिलों में अफसरों को निर्देश दिए गए है कि ज्वैलरी शॉप, शो रूम, बैंक, फाइनेंस और गोल्ड लोन कंपनी में प्रवेश करने वाला प्रत्येक व्यक्ति वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने खड़ा होकर अपना मास्क हटाएगा. ताकि उसका चेहरा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो सके और दुकान या कंपनी में अपना काम निपटाने के बाद फिर से सीसीटीवी कैमरे के सामने मास्क लगाएगा.

दुकानों-दफ्तरों पर लगेगा नोटिस
यह आदेश सभी संस्थानों के बाहर चस्पा किया जाएगा. आदेश को सभी ज्वैलरी शॉप, शोरूम, बैंक, फाइनेंस और गोल्ड लोन उपलब्ध करवाने वाले संस्थान अपने अपने दफ्तरों के  प्रवेश द्वार पर लगाना होगा. पुलिस भी लोगों से अपील करेगी कि जब कोई आपसे मिलने आपके दरवाजे पर आए तो दरवाजा खोलने से पहले उस व्यक्ति से मास्क हटाने के लिए कहें. ताकि आप व्यक्ति की शिनाख्त कर सकें. अपराध और अपराधियों से बचने के लिए यह सावधानी अवश्य बरतें.ये भी पढ़ें-

70 फुट गहरे निर्माणाधीन कुएं में गिरे 4 मज़दूर, Rescue Operation जारी

पति को लकवा, बेटा बेरोज़गार, पेट पालने के लिए मां ने बेच दिया मंगलसूत्र



First published: June 10, 2020, 8:39 AM IST





Source link