Seven positives in the district, including employee of Sevandha Court, district so far 1209 infected | सेंवढ़ा न्यायालय के कर्मचारी समेत जिले में सात पॉजिटिव, जिले अब तक 1209 संक्रमित

Seven positives in the district, including employee of Sevandha Court, district so far 1209 infected | सेंवढ़ा न्यायालय के कर्मचारी समेत जिले में सात पॉजिटिव, जिले अब तक 1209 संक्रमित


दतिया12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 345 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में निकले सात संक्रमित

गुरुवार को मेडिकल कॉलेज से 345 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें ज्यादातर लोग ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार छठवें दिन भी कम रही। अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1209 पर पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेडिकल कॉलेज से 345 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में सेंवढ़ा न्यायालय में पदस्थ विकास मयंक, खजांची मोहल्ला में ईशू राज पुत्र राजू बरसैया, इंदरगढ़ में ऊषा साहू, भांडेर के वार्ड पांच में निरंजना उपाध्याय, पंडोखर गांव में रिपुदमन सिंह, मानसरोवर कॉलोनी में हरभजन सिंह और माधौपुरा गांव में नरेंद्र यादव की रिपोर्ट काेरोना पॉजिटिव आई है।

इनमें न्यायालय में पदस्थ विकास पूर्व में न्यायालय में निकले पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से जबकि खजांची मोहल्ला निवासी ईशू राज अपने पिता राजू बरसैयां से संक्रमित हुए हैं।



Source link