भिंड18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संकेतात्मक फोटो
- पुलिस की पूछताछ में संदेही ने मंदिर से दानपेटी चोरी करना स्वीकारा
शहर के सुप्रसिद्ध मंशापूर्ण मंदिर के द्वार पर रखी दानपेटी को चुराने वाला चोर फिर से मंदिर में चोरी की नीयत से आया। लेकिन उसके हावभाव देख जब मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी तो उसे पुलिस ने अटेर रोड से दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई दानपेटी और 10 हजार रुपए नगदी भी जब्त कर ली है।
यहां बता दें कि 1-2 अगस्त की दरम्यानी रात मंशापूर्ण मंदिर के मुख्य द्वार पर रखी दानपेटी को अज्ञात चोर जंजीर तोड़कर चुरा ले गया था। यह पूरी वारदात मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था।
बुधवार को उक्त चोर फिर से मंदिर में चोरी की नियत से आया। वह मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र (संत निवास) में घूम रहा था तो लोगों को उस पर शक हुआ। इस पर मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन जैसे ही कोतवाली टीआई उदयभान सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर पंकज मुद्गल फोर्स के साथ पहुंचे तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया और अटेर रोड रेलवे क्रासिंग के पास से उसे दबोच लिया।
सख्ती से पूछताछ हुई तो चोरी करना स्वीकारा
साथ ही जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने मंदिर से दानपेटी चुराने की घटना स्वीकार ली। उसने बताया कि दानपेटी में करीब 24 हजार रुपए थे, जिसमें 14 हजार रुपए वह खर्च कर चुका है। पुलिस ने 10 हजार रुपए और दानपेटी उससे बरामद कर ली है।