बल्देवगढ़18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आजाद अध्यापक संघ व अन्य संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तरूण जैन को ज्ञापन सौंपा। एनओपीएस संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में आजाद अध्यापक संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष गिरजाशंकर सूत्रकार की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली के लिए डाॅ. अम्बेडकर चौराहे के ग्या हनुमान मंदिर पर संकल्प बैठक का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर संगठन को एकता के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नि:शुल्क एनएमओपीएस में जुड़ने के लिए आह्वान किया।
मप्र में शासकीय कर्मचारियों को पूर्व की तरह पुरानी पेंशन बहाल कराई जाए। दूसरी मांग मप्र में मृतक शासकीय सेवकों के परिवार को शासकीय सेवा में नौकरी दी जाए। इस माैके पर शालिगराम अहिरवार, गिरजाशंकर सूत्रकार, अरुण पटैरिया, मनोज सिंह परिहार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।