Armed people attack, firing in Belkheda | बेलखेड़ा में हथियारबंद लोगों का हमला, फायरिंग

Armed people attack, firing in Belkheda | बेलखेड़ा में हथियारबंद लोगों का हमला, फायरिंग


जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • घेराबंदी कर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया

बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबटी में खेतों के बीच बनी सड़क में सिंचाई का पानी बहने और कीचड़ हो जाने को लेकर ग्राम सरपंच व एक अन्य किसान के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर सरपंच की ओर से करीब आधा सैकड़ा हथियारबंद लोग पहुँच गए और जमकर उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की। सूचना मिलने पर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार सुनरादेही निवासी भूपेन्द्र सिंह ने बरबटी में सिकमी पर खेत लेकर मटर की फसल लगाई है, उसके बाजू में ग्राम सरपंच जगदीश पटेल का खेत है। भूपेन्द्र द्वारा खेत की सिंचाई के दौरान पानी निकासी वाले मार्ग पर जाने को लेकर जगदीश से विवाद हुआ था, जिसे लेकर रात 8 बजे के करीब जगदीश ने गोटेगाँव से 40-50 लोगों को बुला लिया, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर जमकर आतंक मचाया। पुलिस ने इस मामले में सरपंच के भाई गजराज, मिलन सहित 17-18 लोगों को गिरफ्तार किया है।



Source link