- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Husband Was Preparing For Second Marriage; When Wife Informed Shautan, Husband Came Home And Said Divorce Thrice
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिम्बोलिक इमेज।
- महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट, दहेज प्रताड़ना में भी केस दर्ज
- महिला अपने मायके में रहती है, उसका आरोप है कि पति उसे खर्च के पैसे तक नहीं देता
इंदौर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पति दूसरी शादी की तैयारी में था। पत्नी उसकी होने वाली दूसरी पत्नी के घर पहुंची और उसे सारी हकीकत कह सुनाई। बताया कि वह जिससे शादी करने जा रही है, पहले से शादीशुदा है। इस बात से नाराज होकर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत पर सदर बाजार थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सदर बाजार टीआई अजय वर्मा के अनुसार जूना रिसाला में रहने वाली 27 साल की सना खान की शिकायत पर पति जुबेर उर्फ चीनू लाला निवासी राणा प्रताप मार्ग कन्नौद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सना ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 7 फरवरी 2016 को हुई थी। वह अपने मायके में रह रही है। 5 अगस्त 2020 की शाम पति उसकी मां के घर जूना रिसाला आया और इस बात पर नाराजगी जताई कि उसने उसकी दूसरी होने वाली पत्नी को हकीकत क्यों बताई। इसके बाद उसने उसे तीन बार तलाक दे दिया।
महिला का कहना है कि उसके बेटे की तबियत खराब चल रही थी। यही वजह है कि तब उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। सना ने बताया कि उसका बेटा बीमार रहता है। पति उसे खर्च के पैसे भी नहीं देता। उसने पति पर दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।