Caravan of humanity increased, now the hospital will give medicines to share the same pain | बढ़ा इंसानियत का कारवाँ, अब अस्पताल भी इन्हीं की तरह दर्द बाँटने की दवा देगा

Caravan of humanity increased, now the hospital will give medicines to share the same pain | बढ़ा इंसानियत का कारवाँ, अब अस्पताल भी इन्हीं की तरह दर्द बाँटने की दवा देगा


जबलपुर13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मढ़ोताल अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर मौजूद सांसद राकेश सिंह, विधायक इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी व अन्य। बाहर परिसर में रखे मदद में मिले पलंग व अन्य सामान।

  • पलंग, गद्दे से लेकर आरओ तक खरीद लिए

आधी सदी से भी ज्यादा पहले महान गीतकार जावेद अनवर ने सन् 1966 में शब्दों के जरिए कहा था, अपने लिए जिये तो क्या जिए, तू जी ये दिल जमाने के लिए। कोरोना काल में जब इंसान को अपनी सूझ रही है तब भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस गीत के एक-एक अल्फाज को जी रहे हैं..जमाने के लिए। दरअसल, सरकार ने वर्षों पहले माढ़ोताल में एक अस्पताल तो खड़ा किया लेकिन बाकी संसाधन जुटाए नहीं जा सके।

अब जब जरूरत पड़ी तो वही जमाने के लिए जीने वाले सोशल मीडिया के जरिए जुड़े। एक तकिए से लेकर कुर्सी-टेबल, बेड, स्ट्रेचर और जरूरत का हर जरूरी सामान अस्पताल में सजा दिया गया। इस दरियादिली की गूँज दूर-दूर तक पहुँची, नतीजतन जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी भी दौड़ पड़े। इंसानियत के लिए एक छोटी सी शुरूआत ऐसी रंग लाई कि 30 बिस्तरों वाले अस्पताल में 60 बेड बिछ गए।

प्रदेश में संभवत: इस तरह के पहले अस्पताल की शुरूआत हुई है जिसके लिए जरूरी सामान और उपकरण जनता की शुरूआत पर जनता की तरफ से जुटाए गए। रविवार को सांसद राकेश सिंह, पूर्व मंत्री शरद जैन, विधायक इंदू तिवारी, अशोक रोहाणी व रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. जितेंद्र जामदार, डॉ. विनोद मिश्रा की मौजूदगी में एक सादे समारोह में सामग्री सौंपी गई। अस्पताल जनता की सेवा के लिए बुधवार को शुरू हो जाएगा और लोगों को यहाँ इलाज मुहैया होने लगेगा।

यहाँ से हुई मदद की शुरूआत

वॉट्सएप पर बने सुख-दु:ख परिवार ग्रुप ने इस मुहिम की शुरूआत की। खास बात यह है कि इस तरह के तमाम इंतजाम महज 12 से 15 दिनों के भीतर जुटाए गए। माढ़ोताल में वर्षों से बनकर तैयार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को खोलने की सुध किसी ने नहीं ली थी, तब ग्रुप के पवन तिवारी ने पहल की जिसके बाद भोलेशंकर सोनी, मनीष विश्वकर्मा, शुभम अग्रवाल, सौरभ दुबे, वंदना सिंह, कल्पना मिश्रा, श्वेता सिंह सहित कई लोग आगे आये और सहयोग किया। यह अस्पताल पूर्व मंत्री शरद जैन के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ था और उन्हीं की प्रेरणा से लोगों ने ये व्यवस्थाएँ जुटाईं।

किसने क्या कहा

  • सांसद श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल के संचालन में धन की कोई कमी नहीं होगी। लोगों के कार्य को सराहा।
  • विधायक श्री तिवारी ने कहा कि 15 लाख रुपये दिये हैं जरूरत पड़ेगी तो और राशि भी दी जायेगी।
  • विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि 10 लाख रुपये दिये हैं, अस्पताल के लिये लोगों ने सराहनीय कार्य किया।



Source link