116 year old Naigaon Ramlila will not be staged, after worshiping crown, recitation of Sunderkand, unbroken Ramayan, Havan Pujan | 116 वर्ष पुरानी नाैगांव रामलीला का नहीं होगा मंचन, मुकुट पूजन करने के बाद होगा सुंदरकांड का पाठ, अखंड रामायण, हवन पूजन

116 year old Naigaon Ramlila will not be staged, after worshiping crown, recitation of Sunderkand, unbroken Ramayan, Havan Pujan | 116 वर्ष पुरानी नाैगांव रामलीला का नहीं होगा मंचन, मुकुट पूजन करने के बाद होगा सुंदरकांड का पाठ, अखंड रामायण, हवन पूजन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Naugaon
  • 116 Year Old Naigaon Ramlila Will Not Be Staged, After Worshiping Crown, Recitation Of Sunderkand, Unbroken Ramayan, Havan Pujan

नौगांव21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नौगांव। रामलीला का मंचन करते कलाकार। (फाइल फोटो)

कोरोना संक्रमण के चलते बुंदेलखंड क्षेत्र की 116 वर्ष पुरानी रामलीला का मंचन इस वर्ष नहीं होगा। रामलीला समिति ने सजीव रामलीला के चलते मुकुट पूजन कर प्रतिदिन मंगलाचरण सुंदरकांड का पाठ कराने का निर्णय लिया है। निरंतर 115 वर्षों से चली आ रही रामलीला का सजीव मंचन इस बार नहीं होगा। ऐसा 115 वर्षों में पहली बार है जब रामलीला का मंचन स्थगित किया गया है। समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है वर्ष 2020 में रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा। लेकिन रामलीला का क्रम न टूटे इसलिए बुंदेलखंड की प्रसिद्ध रामलीला 116 वां महोत्सव सूक्ष्म रूप में नियमों का पालन करते हुए मनाने का निर्णय लिया है।

रामलीला मंडल नौगांव समिति के मंत्री एडवोकेट संजीव तिवारी ने बताया 16 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मुकुट पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन रामलीला के मंच पर केवल कार्यकारिणी सदस्य एवं रामलीला के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण आवाहन एवं प्रार्थना की जाएगी इसके पश्चात प्रतिदिन समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी लीला का मंचन नहीं किया जाएगा, दशहरा महोत्सव मंच पर ही सूक्ष्म में रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद राजगद्दी के दिन प्रातः 8 बजे से अखंड रामायण का संगीतमय पाठ प्रारंभ होगा। दूसरे दिन हवन पूजन के साथ रामलीला का समापन एवं ब्रह्मभोज किया जाएगा।



Source link