Shivraj Singh Chouhan Condoles Madhya Pradesh Jawan Dhirendra Tripathi Martyr In Terrorist Attack In Jammu Kashmir Pulwama | पुलवामा में आतंकी हमले में सतना का वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद; सीएम शिवराज ने मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर को नमन किया

Shivraj Singh Chouhan Condoles Madhya Pradesh Jawan Dhirendra Tripathi Martyr In Terrorist Attack In Jammu Kashmir Pulwama | पुलवामा में आतंकी हमले में सतना का वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद; सीएम शिवराज ने मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर को नमन किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan Condoles Madhya Pradesh Jawan Dhirendra Tripathi Martyr In Terrorist Attack In Jammu Kashmir Pulwama

सतना9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के सतना निवासी सीआरपीएफ के जवान धीरेंद्र त्रिपाठी का बुधवार को उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

  • शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का उनके गृह ग्राम में कल अंतिम संस्कार किया जाएगा
  • उन्हें सीआरपीएफ से पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सतना का भी वीर जवान धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गया।वो सतना के पड़िया गांव के रहने वाले थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद जवान धीरेंद्र त्रिपाठी की शहादत को सलाम करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है। बुधवार को शहीद का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम में किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे। उसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी हमले में दो जवान शहीद जबकि पांच घायल हो गए। इनमें से जवान धीरेंद्र त्रिपाठी भी शामिल था।

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के जवान धीरेंद्र त्रिपाठी जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने लिखा-मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान के ग्राम पड़िया के वीर जवान धीरेंद्र त्रिपाठी की पुलवामा के आतंकी हमले में शहादत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ऐसे वीर सपूत की शहादत को नमन। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मैं सरकार से मांग करता हूं कि वीर शहीद जवान के परिवार की हर संभव मदद की जाए।

कल पहुंचेगा वीर धीरेंद्र का पार्थिव शरीर

शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे श्रीनगर से सेना के विशेष विमान द्वारा लखनऊ पहुंचेगा। जहां से रोड से गृह ग्राम पड़िया तक लाया जाएगा। मंगलवार की रात 11:00 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम पहुंचने की संभावना है। बुधवार को शहीद धीरेंद्र का उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जहां पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के पिता रामकलेश त्रिपाठी भी सीआरपीएफ के जवान है और धीरेंद्र त्रिपाठी उनके इकलौते पुत्र थे।





Source link