Brahmin youth will get employment through Ved recitation, chanting, worshiping, Mantra therapy center will also be built. | वेद पाठ, मंत्रोच्चार, पूजन से ब्राह्मण युवाओं को मिलेगा रोजगार, मंत्र थैरेपी सेंटर भी बनेंगे

Brahmin youth will get employment through Ved recitation, chanting, worshiping, Mantra therapy center will also be built. | वेद पाठ, मंत्रोच्चार, पूजन से ब्राह्मण युवाओं को मिलेगा रोजगार, मंत्र थैरेपी सेंटर भी बनेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Brahmin Youth Will Get Employment Through Ved Recitation, Chanting, Worshiping, Mantra Therapy Center Will Also Be Built.

उज्जैन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सेमिनार में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते पं. रावत और मौजूद विद्यार्थी।

  • ब्राह्मण समाज की पहल पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन, हर 15 दिन में होगी कार्यशाला

शहर के तीर्थ स्थलों, मंदिरों में रोज वेद पाठ, मंत्रोच्चार, पूजन आदि कराने वाले पंडितों को उनकी इसी विधा से बड़ी संख्या में रोजगार दिलाने के लिए अब समाज स्तर पर पहल हुई है। खासकर युवा और विद्यार्थियों को यह बताया जा रहा है कि वे कैसे ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अपनी इस कुशलता से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं देशभर में चिकित्सा की मंत्र थैरेपी को स्थापित करने की भी तैयारी की गई है। इसकी शुरुआत उज्जैन से होगी। पहले चरण में शहर में 10 मंत्र थैरेपी सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए सेमिनार और कार्यशालाओं को माध्यम बनाया है। हर 15 दिन में कार्यशाला कर उनके ज्ञान को विज्ञान के साथ जोड़ेंगे। इसका पूरा पाठ्यक्रम तैयार किया है।

ऑनलाइन सेवा से जुड़ कर अपने कौशल से अर्थोपार्जन कर सकते हैं

गुमानदेव हनुमान धर्मशाला में आयोजित सेमिनार में इस अभियान की शुरुआत करने वाले राजेश रावल ने शहर के 40 से ज्यादा युवाओं और विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट की जानकारी दी। बताया वे कैसे ऑनलाइन सेवा से जुड़ कर अपने कौशल से अर्थोपार्जन कर सकते हैं। उन्होंने बताया अपने मौजूदा यजमानी का काम करते हुए भी देश में नए यजमानों से जुड़ सकते हैं। अपने कौशल को और बढ़ा सकते हैं। इसे व्यावसायिक स्वरूप दे सकते हैं। रावल कहते हैं कि वेद मंत्रों, पूजन, आयुर्वेद आदि को लेकर विश्व भर में अनुसंधान हो रहे हैं।

वेद मंत्रों से चिकित्सा हो रही है। वैज्ञानिक वैदिक साइंस का प्रमाणीकरण कर रहे हैं। कोरोना संकट ने भारत की इन पारंपरिक विधाओं को पुनर्स्थापित किया है। आने वाले समय में इनका प्रयोग विश्वभर में होगा। हमने वैदिक शोधों का अध्ययन करने के बाद यह पाया कि दैनिक वेद और मंत्र जपने वाले इन पंडितों को ऑनलाइन सेवा से फायदा हो सकता है।

मंत्र स्टोर में मिलेंगे हर समस्या निदान के मंत्र

रावल कहते हैं कि बाबा रामदेव ने विश्व को योग करा दिया। हम बाबा रामदेव की तरह वैदिक विशेषज्ञ तैयार करेंगे। मंत्र थैरेपी इस समय सबसे ज्यादा उपयोग हो रही है, इसलिए इसके सेंटर खोले जाएंगे, जहां हमारे विशेषज्ञ लोगों को चिकित्सा देंगे। हम ऑनलाइन मंत्र स्टोर भी बना रहे हैं। स्टोर में शुद्ध उच्चारण वाले रिकार्डेड वैदिक मंत्र रहेंगे। यदि कोई मंत्र का उपयोग करना चाहता है तो वह स्टोर से मंत्र ले सकता है। मंत्र चिकित्सा से मानसिक समस्याएं, अनिद्रा, तनाव, सिरदर्द व अन्य बीमारियों का इलाज होता है। इसके लिए मोबाइल एप, वेबसाइट बनाई है। ज्योतिष को भी शामिल करेंगे। पहली कार्यशाला में पं. श्याम नारायण व्यास, तरुण उपाध्याय, अभा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, जियालाल शर्मा मौजूद थे।



Source link