Girl Sexually Assaulted 19-year-old Boy In Madhya Pradesh Indore | पड़ोसी युवक ने नाबालिग से की अश्लील हरकत, लड़की चिल्लाई तो दोस्त उसे बचाने दौड़ा

Girl Sexually Assaulted 19-year-old Boy In Madhya Pradesh Indore | पड़ोसी युवक ने नाबालिग से की अश्लील हरकत, लड़की चिल्लाई तो दोस्त उसे बचाने दौड़ा


इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 15 साल की नाबालिग की शिकायत पर युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट में केस दर्ज

पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिग के साथ हरकत का प्रयास किया। लड़की जब चिल्लाई तो उसका दोस्त वहां पहुंच गया। उसने लड़की को बचाया।

बाणगंगा पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले 19 वर्षीय युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो का केस दर्ज किया है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे किस मांगी। जब किशोरी ने मना किया तो आऱोपी उसे पकड़कर एक कमरे में ले गया। वहां किशोरी चिल्लाई तो किशोरी का एक दोस्त वहां आ गया। फिर किशोरी वहां स भागी। तभी आरोपी किशोरी और उसके दोस्त को धमकाकर भागा।

पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज

हीरानगर पुलिस को 6 साल के एक मासूम के परिजन ने पड़ोसी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत की है। परिजन ने बताया कि आरोपी पहले भी कुछ बच्चों के साथ ऐसी घटना कर चुका है। पुलिस ने आऱोपी को पकड़ लिया है।



Source link