Users increased, Internet speed decreased, data was lost due to buffering, frequent top-ups, 600 to 1200 expenses incurred | यूजर्स बढ़े, इंटरनेट स्पीड घटी, बफरिंग से डाटा हो रहा खत्म, बार-बार लेना पड़ रहा टाॅपअप, 600 से 1200 तक आ रहा खर्च

Users increased, Internet speed decreased, data was lost due to buffering, frequent top-ups, 600 to 1200 expenses incurred | यूजर्स बढ़े, इंटरनेट स्पीड घटी, बफरिंग से डाटा हो रहा खत्म, बार-बार लेना पड़ रहा टाॅपअप, 600 से 1200 तक आ रहा खर्च


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Hoshangabad
  • Users Increased, Internet Speed Decreased, Data Was Lost Due To Buffering, Frequent Top ups, 600 To 1200 Expenses Incurred

हाेशंगाबाद13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स की चल रही ऑनलाइन क्लासेस, अभिभावकाें, शिक्षकाें और ऑनलाइन काम करने वालाें पर बढ़ा आर्थिक बाेझ

स्कूल और काॅलेजाें में हर कक्षा की ऑनलाइन क्लास चल रही है। इंटरनेट के महंगे रीचार्ज और स्लो स्पीड पढ़ाई में खलल ताे डाल ही रहे हैं साथ में खर्चे भी बढ़ा रहे हैं। घर में यदि एक से ज्यादा बच्चे हाें और एक ही समय पर बच्चाें की क्लास लग रही हाे ताे इंटरनेट के साथ माेबाइल, लैपटाॅप, कंप्यूटर स्क्रीन का खर्च भी बढ़ रहा है।

आईटी एक्सपर्ट आशीष चाैधरी ने बताया हर घर में इंटरनेट यूजर्स बढ़े हैं। इस कारण बफरिंग की समस्या होती है। एक ही समय पर नेटवर्क लाइन पर लगातार हिट हाेने से स्पीड कम हाे जाती है और डाटा प्लान में मिलने वाला एक से डेढ़ जीबी प्रतिदिन का डाटा कम पड़ जाता है। इसके बाद 100 रुपए में 12 जीबी अतिरिक्त डाटा टाॅपअप लेना पड़ता है। इसमें 300 रुपए प्रतिमाह तक का खर्च बढ़ जाता है। 300 से 600 रुपए का डाटा प्लान पर आवश्यकता बढ़ने के कारण 1200 रुपए प्रतिमाह तक खर्च हाे रहे हैं। अभिभावकाें, शिक्षकाें पर आर्थिक बाेझ बढ़ रहा है।

केस- 1 : प्री पेड प्लान में नहीं मिलती स्पीड लेना पड़ा ब्राडबैंड कनेक्शन: आर्यन चाैकसे

एक घर में एक साथ एक ही समय पर ज्वाइंट फैमिली में चार से पांच बच्चाें की ऑनलाइन क्लास लगती है। हर बच्चे काे एक से डेढ़ घंटे और कभी – कभी 3 से 4 घंटे की क्लास लगती है। पहले स्पीड कम मिली ताे नेटवर्क बदला लेकिन तब भी हल नहीं हुआ ताे फिर घर पर ब्रांडबैंड कनेक्शन लेने से समस्या का समाधान हाे सका। इसमें एक हजार से 1500 रुपए तक खर्च हाेता है।

केस- 2 : इंटरनेट अच्छे से एक्सेस नहीं होता और खत्म हाे जाता है डाटा: लावण्या मालपानी

प्री पेड के हर प्लान में प्रतिदिन 1 से डेढ़ जीबी डाटा की मिलता है। यूजर्स बढ़ गए हैं जिसके कारण एक्सेस पाइंट ज्यादा है। ऑडियाे वीडियाे चलते चलते रुक जाते हैं। पता भी नहीं पड़ता और हर दिन का डाटा खतम हाे जाता है। हर दिन 78 एमबी से 1 जीबी डाटा लगता है। फिर डाटा खतम हाेने के बाद 100 से 200 रुपए का टाॅपअप प्लान लेना हाेता है।



Source link