Old man sitting in the house with a stick in his head, killing a neighbor, in custody | घर में बैठे वृद्ध की सिर में डंडा मारकर पड़ोसी ने की हत्या, आराेपी हिरासत में…आज होगा शव का पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान

Old man sitting in the house with a stick in his head, killing a neighbor, in custody | घर में बैठे वृद्ध की सिर में डंडा मारकर पड़ोसी ने की हत्या, आराेपी हिरासत में…आज होगा शव का पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान


हाेशंगाबाद15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। बुजुर्ग की हत्या के बाद खोजनपुर में पूछताछ करती पुलिस।

खाेजनपुर में घर में बैठे एक वृद्ध की पड़ाेसी ने डंडा मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी आपसी विवाद सामने आया है। पुलिस ने आराेपी काे हिरासत में ले लिया है। परिजनाें के बयान नहीं हुए हैं। देहात थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया खाेजनपुर में अपने घर में तुलसीराम केवट (60) बैठे थे। मंगलवार शाम 4 बजे पड़ाेसी कमल केवट पहुंचा और उनके सिर में डंडा मार दिया। इससे तुलसीराम केवट गिर गए। उन्हें परिजन तुरंत जिला अस्पताल ले गए।

अस्पताल में डाॅक्टर ने तुलसीराम काे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने तुलसीराम के बेटे फरियादी जितेंद्र केवट की रिपाेर्ट पर कमल केवट के खिलाफ धारा 302 हत्या का मामला दर्ज कर आराेपी काे हिरासत में लिया है। मृतक का शव अस्पताल में रखा है। बुधवार काे उसका पीएम हाेगा। टीआई हेमंत श्रीवास्तव के अनुसार मृतक और आराेपी मजदूरी का काम करते हैं।



Source link