Arrived with a car to steal the house; While breaking the lock, the homeowner threatened, caught a thief, ran away from another car | कार लेकर पहुँचे थे सूने मकान में चोरी करने; ताला तोड़ते समय गृहस्वामी आ धमका, एक चोर को पकड़ा, दूसरा कार छोड़कर भागा

Arrived with a car to steal the house; While breaking the lock, the homeowner threatened, caught a thief, ran away from another car | कार लेकर पहुँचे थे सूने मकान में चोरी करने; ताला तोड़ते समय गृहस्वामी आ धमका, एक चोर को पकड़ा, दूसरा कार छोड़कर भागा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Arrived With A Car To Steal The House; While Breaking The Lock, The Homeowner Threatened, Caught A Thief, Ran Away From Another Car

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अधारताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुर्दा निवासी धर्मेंद्र साहू सुबह मोहल्ले के लोगों के साथ वसीम अंसारी को थाने लेकर पहुँचे और बताया कि वसीम व उसका एक साथी उनके घर का ताला तोड़ रहा था तभी वे आ गये और उसे पकड़ लिया। उसके दूसरे साथी ने कार से भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों की भीड़ जमा होने पर वह कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर को हिरासत में लेकर कार जब्त की है। सूत्रों के अनुसार गुर्दा निवासी श्री साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पत्नी मायके गयी है और वे घर पर अकेले थे और अपने साढ़ू भाई के बेटे को देखने के लिए बीती रात 10 बजे मेडिकल गये थे।

अस्पताल से सुबह 4 बजे घर लौटे तो देखा कि दो लड़के घर का ताला तोड़ रहे हैं। शोर मचाने पर पड़ोसी अनिल साहू, बैजनाथ, साकेत आदि आ गये और एक चोर को मौके पर पकड़ लिया वहीं उसका दूसरा साथी कार छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपी वसीम अंसारी गोहलपुर को गिरफ्तार कर मौके पर खड़ी इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 2207 को जब्त कर उसके दूसरे साथी आशिक उर्फ आशिफ की तलाश की जा रही है।



Source link