ओरछा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओरछा के पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से मप्र पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक एस विश्वनाथन बुधवार को ओरछा के एक दिवसीय दौरे पर रहे। कोरोना महामारी के दौरान पिछले करीब सात माह में पर्यटन व्यवसाय के क्षेत्र आई गिरावट को देखते हुए नई योजना तैयार की है। जिसको लेकर उन्होंने राजा महल, जहांगीर महल, लक्ष्मी मन्दिर, बेतवा किनारे बनी बुंदेला राजाओं की छतरियां सहित कई पर्यटन ब्यू पॉइंट का निरीक्षण किया और पर्यटन की संभावनाएं की तलाश की। महाप्रबंधक विश्वनाथन ने कहा कि ओरछा में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। इसके लिए विभाग शीघ्र ही एक कार्ययोजना तैयार कर इस दिशा में वृहद स्तर पर काम करेगा। स्थानीय लोगों को पर्यटन के माध्यम से लाभ दिलाने के लिए होम स्टे, ई रिक्शा, हेंडीक्राफ्ट, भोजनालय से जुड़े लोगों बढ़ावा दिया जाएगा।
इस दौरान महाप्रबंधक विश्वनाथन ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वह पर्यटन नगरी ओरछा के प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को यहां आने वाले देशी व विदेशी पर्यटक अच्छी तरह से देख कर आनंद ले सके। इसके लिए शीघ्र ही पांच पर्यटक ब्यू पॉइंटो को चिह्नित कर विकसित किया जाए। इससे निश्चित तौर पर पर्यटक बढ़ेगा। इस मौके पर कलेक्टर आशीष भार्गव, पर्यटन विभाग के स्थानीय प्रबंधक संजय मल्होत्रा, तहसीलदार रोहित वर्मा सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।