435 samples report found 10 new positives, 14 patients discharged | 435 सैंपलों की रिपोर्ट में 10 नए पाॅजिटिव मिले, 14 मरीज डिस्चार्ज

435 samples report found 10 new positives, 14 patients discharged | 435 सैंपलों की रिपोर्ट में 10 नए पाॅजिटिव मिले, 14 मरीज डिस्चार्ज


शाजापुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले से भेजे गए सैंपलों में से 435 सैंपलों की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 987 हो गया। हालांकि इसी दिन 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। इन्हें मिलाकर जिले के 861 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है। हालांकि इलाज के दौरान अब तक 15 लोगाें की मौत भी हो गई। जिले में फिलहाल कुल 111 मरीज उपचाररत है। जिनमें से 86 जिले व 25 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं।



Source link