शाजापुर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले से भेजे गए सैंपलों में से 435 सैंपलों की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 10 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 987 हो गया। हालांकि इसी दिन 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। इन्हें मिलाकर जिले के 861 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है। हालांकि इलाज के दौरान अब तक 15 लोगाें की मौत भी हो गई। जिले में फिलहाल कुल 111 मरीज उपचाररत है। जिनमें से 86 जिले व 25 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे हैं।