होंडा की ये नई क्रूजर बाइक H’Ness 350 मेड इन इंडिया है, इसकी सीधी टक्कर Royal Enfield की Classic 350 और बुलेट 350 से है. होंडा H’Ness CB 350 तीन साल की स्टैंडउर् वॉरंटी और 3 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वॉरंटी के साथ उपलब्ध है. साथ ही ये बाइक 6 रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें तीन ड्युअल टोन शेड हैं.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन से पहले कार बाजार में बूम, ये कारें सितंबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकी
कंपनी ने इसे रेट्रो लुक देने की कोशिश की है. इसमें राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं. बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे.थोड़ी सी कीमत देकर करा सकते है होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम एड
होंडा की H’Ness CB350 बाइक के DLX Pro वेरिएंट में आप डुअल-पेंट ऑपशन, टू-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम एड करा सकते हैं. अपको बता दें होंडा की ये पहली बाइक है जिसने क्रूजर मोटर साइकिल के 300-350 मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट में एंटी की है. स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम से राइडर्स को नेविगेशन इस्तेमाल करने, कॉल व मैसेज रिसीव करने और म्यूजिक सुनने की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: होंडा और डैटसन के बाद Hyundai ने किया ये ऐलान, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
क्या खास है इंजन में
Honda H’Ness CB350 में 348 cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन है. साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इंजन 20.8 hp पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Honda H’Ness CB350 के फ्रंट में 310 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं. साथ में ड्युअल चैनल एबीएस दिया गया है. बाइक का फ्रंट व्हील 19 इंच और रियर व्हील 18 इंच है. फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है.
कॉम्पीटिटर्स से H’Ness CB 350 की तुलना
कंपनी ने होंडा हाइनेस CB350 में डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये है. जो कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से ज्यादा है. क्लासिक 350 (डुअल-चैनल-एबीएस) की कीमत 1 लाख 70 हजार से 1 लाख 87 हजार तक है.
वहीं जावा मोटर साइकिल की बात करें तो जावा फोर्टी टू के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीम 1 लाख 74 हजार रुपये है, और जावा के डुअल-चैनल-एबीएस मॉडल की कीमत 1 लाख 83 लाख रुपये है. मतलब कि ये बाइक हाईनेस CB350 से सस्ती है.