Water supply affected, improvement is being done in Pantnagar, tap will come today, the team of Municipal Corporation has repaired here during the day | जल सप्लाई प्रभावित, पंतनगर में हो रहा सुधार, आज आएंगे नल, नगर निगम की टीम दिन में यहां मरम्मत कर ली है

Water supply affected, improvement is being done in Pantnagar, tap will come today, the team of Municipal Corporation has repaired here during the day | जल सप्लाई प्रभावित, पंतनगर में हो रहा सुधार, आज आएंगे नल, नगर निगम की टीम दिन में यहां मरम्मत कर ली है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Water Supply Affected, Improvement Is Being Done In Pantnagar, Tap Will Come Today, The Team Of Municipal Corporation Has Repaired Here During The Day

सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजघाट बांध की जर्जर होती लाइन की वजह से एक बार फिर से शहर में सप्लाई प्रभावित हो गई। पंतनगर पानी टंकी के पास मेनवॉल्व के खराब होने से शहर में पुरव्याऊ और पंतनगर टंकी से जुड़े वार्ड के रहवासी पानी का इंतजार करते रहे। नगर निगम की टीम दिन में यहां मरम्मत कर ली है। देर शाम के बाद बांध से सिंगल पंप शुरू करते हुए टंकियों को भरने का काम शुरू कर दिया था। शुक्रवार को राजघाट मेन लाइन पंतनगर पानी की टंकी को ओर लगी मेनवॉल्व को जैसे ही खोले गया, तभी वॉल्व का नट खराब हो गया है। तुरंत ही यहां लाइन बंद करते मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। मेंटेनेंस प्रभारी अकील खान ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली सप्लाई अब शनिवार को और शनिवार को होने वाली सप्लाई रविवार को दी जाएगी।

आए दिन आ रही लाइन में खरीबी – लाइन और मेनवॉल्व में हर महीने खराबी आती रहती है। नगर निगम हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है कि एडीबी प्रोजेक्ट द्वारा नई लाइन बिछाई जा रही है। जबकि महीने में एक दिन छोड़ दूसरे दिन होने वाली सप्लाई भी इन्हीं जैसी खराबियों की कारण 11 से 13 दिनों के बीच सिमटकर रह जाती हैं।



Source link